क्रिकेटखेलराष्ट्रीय

कस्टम विभाग की ओर से जब्त करोड़ों की घड़ियों को लेकर हार्दिक पांड्या ने दी सफाई, बोले- कीमतों को लेकर उड़ रहीं अफवाहें

दुबई से लौटे टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या घड़ी जब्त होने की खबरों को अफवाह बताते हुए बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि घड़ियों से जुड़े दस्तावेज उन्होंने कस्टम को सौंप दिए हैं और इनकी कीमत 5 करोड़ नहीं, बल्कि 1.5 करोड़ है। हार्दिक पांड्या ने ट्विटर के जरिए अपनी बात रखी है। दरअसल, खबर आई थी कि हार्दिक को हार्दिक पांड्या की करोड़ों की घड़ियां मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने जब्त की हैं। जिनकी कीमत 5 करोड़ है और उनके पास न तो बिल है और न ही उन्होंने अपने सामान में इनका जिक्र किया है।

हार्दिक ने क्या कहा

हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि 15 नवंबर को दुबई से लौटने के बाद वो खुद कस्टम विभाग के अधिकारियों के पास गए थे और उन्हें उन सभी चीजों के बार में बताया जो उन्होंने दुबई में खरीदी थीं। ताकि वो कस्टम ड्यूटी भर सकें। अधिकारियों के कहने पर उन्होंने खरीद से संबंधित सभी कागज भी जमा कर दिए हैं और घड़ी के साथ बाकी चीजों की कीमत और उनकी कस्टम ड्यूटी का आंकलन हो रहा है। इस घटना को लेकर गलत खबरें चल रही हैं, इसलिए वो सब कुछ साफ करना चाहते हैं।

हार्दिक ने खुदपर लगे सभी आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि उन्होंने कस्टम अधिकारियों का पूरा सहयोग किया है। साथ ही बताया कि घड़ी की कीमत करीब डेढ़ करोड़ है। अधिकारी भी हार्दिक का सहयोग करते हुए पूरी प्रक्रिया आसानी से निपटा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वो कानून के तहत काम करने वाले इंसान हैं।

निराशाजनक रहा भारत का प्रदर्शन

दुबई में हुए आईसीसी टी-20 विश्व कप में भारत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद भारतीय टीम स्वदेश लौट आई है। हार्दिक पांड्या भी रविवार टीम के साथ ही लौटे थे। भारत उन देशों में शामिल था, जो इस बार विश्व कप जीतने के प्रमुख दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों मिली हार और इसके बाद न्यूजीलैंड से हारने के बाद प्रशंसकों की उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फिर गया। इस बार के विश्व कप में भारत सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाया।

संबंधित खबरें...

Back to top button