ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री ने दिए 362 युवाओं को नियुक्ति पत्र, सीएम ने कहा- एमपीपीएससी की पिछले तीन सालों की परिक्षाएं इस साल होंगी आयोजित

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार को 362 नए सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। यह आयोजन राज्य के विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया के तहत हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने युवाओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि सरकार बनने के बाद से उनकी सरकार ने रोजगार बढ़ाने के अपने वादे को प्राथमिकता दी है और उसे पूरा करने का प्रयास किया है।

भर्तियों का वादा तेजी से पूरा कर रही सरकार

सीएम मोहन यादव ने कहा, “सरकार बनने के समय हमने जो वादा किया था, उसे पूरा कर रहे हैं। हमने कहा था कि सभी विभागों में तेजी से भर्तियां की जाएंगी। आज हमने 362 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए हैं। यह हमारे वादे को पूरा करने की दिशा में एक और कदम है।”

मुख्यमंत्री ने बताया कि इन नियुक्तियों के बारे में जानकारी दी। 256 लोग कृषि विभाग में विभिन्न पदों पर नियुक्त किए गए हैं। 70 पशु चिकित्सा सहायक और डॉक्टर पदों पर चयनित हुए हैं। 36 नायब तहसीलदार पद के लिए राज्य सेवा परीक्षा 2021 के जरिए चयनित हुए।

शुरू होगा युवा शक्ति मिशन

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर एक नई पहल की भी घोषणा की। उन्होंने कहा, “हम 12 जनवरी से ‘युवा शक्ति मिशन’ की शुरुआत करेंगे। यह मिशन युवाओं के लिए रोजगार, स्वरोजगार और व्यवसाय के नए अवसर प्रदान करेगा। इसके तहत कृषि, पशुपालन और अन्य व्यवसायों को बढ़ावा दिया जाएगा।”

उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों से एमपीपीएससी की विभिन्न परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। “हमारा प्रयास है कि हर युवा की प्रतिभा को उचित मंच मिले। यह मिशन मध्य प्रदेश के युवाओं को नए अवसर प्रदान करेगा और राज्य को विकास के पथ पर अग्रसर करेगा।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार चार प्रमुख क्षेत्रों महिलाओं, युवाओं, गरीबों और किसानों पर समान रूप से काम कर रही है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य हर वर्ग को सशक्त बनाना है। आज चयनित हुए सभी उम्मीदवारों को बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।”

ये भी पढ़ें- Mahila Naga Sadhu : कैसा है महिला नागा साधु का रहस्यमय जीवन? जीवित रहते करना होता है अपना पिंडदान

संबंधित खबरें...

Back to top button