भोपालमध्य प्रदेश

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना; कल निरस्त रहेगी डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस, दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस भी आंशिक रद्द

भोपाल। रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर। भोपाल से डॉ. आंबेडकर नगर स्‍टेशन (इंदौर) के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 03 मार्च को नहीं चलेगी। साथ ही दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस आंशिक निरस्त रहेगी। यह ट्रेन दाहोद से उज्जैन तक चलेगी, लेकिन उज्जैन से भोपाल के बीच रद्द रहेगी।

ये भी पढ़ें: MP Corona Update : 24 घंटे में 259 नए मामले, एक मरीज की मौत; इन जिलों में कोई संक्रमित नहीं

सुधार कार्यों के चलते रद्द की ये ट्रेनें

इसी के साथ ट्रेन 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस 3 व 10 मार्च को रद्द की जाएगी। वहीं ट्रेन 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस को 6 व 13 मार्च को रद किया जाएगा। ट्रेन 11117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस को 14 मार्च तक और ट्रेन 11118 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस को 15 मार्च तक के लिए निरस्त कर दिया है। ये सभी ट्रेनें अलग-अलग रेल मंडलों में चल रहे ट्रैक व सिग्नल के सुधार कार्यों के चलते रद्द की गई हैं।

ये ट्रेनें भी निरस्त

  • ट्रेन 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस को 2 मार्च को व ट्रेन 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 3 मार्च को नहीं चलेगी।
  • ट्रेन 22909 वलसाड़-पुरी एक्सप्रेस 3 मार्च को व ट्रेन 22910 पुरी-वलसाड़ एक्सप्रेस 6 मार्च को नहीं चलेगी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button