
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को साड़ी पहनना बेहद पसंद है। अपने एक इंटरव्यू में वह खुद इसका खुलासा कर चुकी हैं। रकुल ने अपने इंस्टा एकाउंट पर एक अवॉर्ड फंक्शन की अपनी तस्वीरों को शेयर किया है। इस साड़ी में रकुल बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। साड़ी के साथ उन्होंने मिरर चोली और स्टाइलिश ईयररिंग को पेयर किया है। रकुल ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा – साड़ी वाइब्स..।