अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

US News : बाइडेन की हाथ-पैर बंधे PHOTO-VIDEO वायरल, ट्रंप ने भी शेयर की तस्वीर; राष्ट्रपति की टीम ने लगाए ये आरोप

वॉशिंगटन। अमेरिका में नवंबर 2024 में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप चुनाव कैंपेनिंग की तैयारी में जोरो-शोरो से लगे हुए हैं। इस बीच बाइडेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया है। जिसमें बाइडेन के हाथ-पैर रस्सियों से बंधे हैं और वो जमीन पर गिरे दिख रहे हैं। इस वीडियो को ट्रंप ने भी शेयर किया है, जिस पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। वहीं राष्ट्रपति की टीम ने ट्रंप पर आरोप लगाते हुए कहा कि, यह हिंसा उकसाने जैसा है।

ट्रंप की हो रही आलोचना

राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बाइडेन की तस्वीर और पिक-अप ट्रक का वीडियो शेयर किया। इसके बाद से ही उनकी आलोचना की जा रही है। दरअसल, जो फोटो-वीडियो ट्रंप ने शेयर किए हैं, उसका इस्तेमाल ट्रंप की पार्टी चुनाव प्रचार के लिए कर रही है।

इस मामले पर बाइडेन के स्पोक्सपर्सन माइकल टायलर ने कहा, ” ट्रंप का ऐसी फोटो शेयर करना उनके समर्थकों को एक बार हिंसा के उकसाने जैसा है। ऐसा ही कुछ उन्होंने 6 जनवरी 2021 को किया था।”ट

साल 2021 में क्या हुआ था ?

6 जनवरी 2021 को ट्रंप के समर्थकों ने संसद पर हमला कर दिया था। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार कबूल नहीं की थी और अपने समर्थकों को फैसला पलटने के लिए हिंसा का रास्ता चुनने के लिए कहा था।

लोग बोले- ट्रंप के कहने पर फोटो-वीडियो बनाए गए

सोशल मीडिया पर इसे लेकर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “क्या हमारे राष्ट्रपति बाइडेन सच में किडनैप हो गए हैं।”

दूसरे यूजर ने लिखा, “अगर बाइडेन सच में किडनैप हो गए हैं तो अमेरिका और दुनिया की सियासत में इतनी शांति कैसे है?
कुछ यूजर्स ने इसे डोनाल्ड ट्रंप की चाल बताया है। लोगों का कहना है कि फोटो-वीडियो ट्रंप ने बनवाए हैं।

ट्रंप ने खून खराबे की दी थी धमकी

US के ओहियो राज्य में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा था, “अगर मैं चुनाव नहीं जीता तो खून खराबा मच जाएगा।” 5 नवंबर की तारीख को याद रखना, मुझे लगता है कि ये हमारे इतिहास की सबसे अहम तारीख होगी।”

ये भी पढ़ें – ‘इंडिया जिंदाबाद…’ पाकिस्तानी नाविक भी हुए इंडियन नेवी की बहादुरी के कायल; भारतीय नौसेना को कहा शुक्रिया

संबंधित खबरें...

Back to top button