
दमिश्क। सीरिया में रविवार सुबह कार में बम विस्फोट होने की खबर सामने आई है। बम विस्फोट तुर्की समर्थक बलों की तरफ से कब्जा किए गए उत्तरी सीरियाई शहर के एक प्रमुख बाजार में हुआ है। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 23 लोग घायल बताए जा रहे हैं। ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानीकर्ता सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने रविवार को यह जानकारी दी।
अजाज के लोकप्रिय बाजार में कार बम विस्फोट
ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानीकर्ता सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि सीरिया के विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर अजाज के लोकप्रिय बाजार में कार बम विस्फोट किया गया है। बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। स्थानीय मीडिया ने रविवार को विस्फोट की सूचना दी, लेकिन इसका विस्तृत ब्योरा नहीं दिया गया।
हालांकि, अभी तक किसी भी व्यक्ति और संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। सीरिया के अलेप्पो प्रांत में स्थित अजाज पर सीरियाई सरकार के विरोधी विद्रोहियों का नियंत्रण है।
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। ब्रिटेन स्थित ऑब्जर्वेटरी के पास सीरिया के अंदर एक पूरा नेटवर्क है। ऑब्जर्वेटरी की तरफ से जानकारी दी गई है कि विस्फोट स्थल पर कई एम्बुलेंस और बचावकर्मी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- US News : बाइडेन की हाथ-पैर बंधे PHOTO-VIDEO वायरल, ट्रंप ने भी शेयर की तस्वीर; राष्ट्रपति की टीम ने लगाए ये आरोप