इंदौरताजा खबर

सैलाना विधायक पर डॉक्टर ने लगाए एक करोड़ रूपए मांगने के आरोप, एमएलए ने कहा खुद 20 लाख लेकर आया था चिकित्सक

विधायक ने कहा- वह खुद 20 लाख रुपए लेकर आया, झूठे आरोप लगाए

रतलाम। जिले के बाजना में मेडिकल स्टोर चलाने वाले एक बंगाली डॉक्टर ने सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार पर 1 करोड़ रुपए मांगने का आरोप लगाया है। डॉक्टर ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें आरोप लगाए हैं। वहीं आरोपों पर विधायक कमलेश्वर डोडियार का कहना है कि बाजना में 30 साल से अवैध रूप से मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने खुद कार्रवाई के लिए तीन घंटे धरना दिया है। बाजना में रहने वाले तपन राय मां मेडिकल के नाम से मेडिकल स्टोर का संचालन करते हैं। तपन का एक वीडियो शुक्रवार को सामने आया, जिसमें वे सैलाना विधायक पर 1 करोड़ रु. मांगने का आरोप लगा रहे हैं। वीडियो में तपन कह रहे हैं कि 19 फरवरी को करीब 4 बजकर 10 मिनट पर विधायक का कॉल आया। उन्होंने कहा कि तुम अवैध रूप से मेडिकल चला रहे हो, मुझसे मिलो, नहीं तो ठीक नहीं रहेगा। उसी दिन में उनसे मिलने गया। उनके गार्ड ने मोबाइल बाहर ही रख लिया। मुझसे पूछा गया कि क्या डिग्री है। मैंने कहा कि फार्मासिस्ट हूं। तब विधायक ने कहा कि मेरे क्षेत्र में रहने नहीं दूंगा। उन्होंने इशारा किया, कितने दे सकते हो। उन्होंने मुझे 1 करोड़ रुपए देने को कहा। मेरे मेडिकल स्टोर पर आकर बैठ गए। मुझे कहा कि विधायक प्रतिनिधि दशरथ को भेजा था उनसे बात क्यों नहीं की। जाते-जाते कहते गए- तेरे को जेल भेजकर मानूंगा।

मेडिकल स्टोर अवैध, तीन घंटे तक धरना दिया

शुक्रवार को विधायक बाजना पहुंचे। तीन घंटे तक मेडिकल स्टोर पर बैठे रहे। स्वास्थ्य अधिकारियों को बुलाया। बाजना बीएमओ पहुंचे, पंचनामा बनाया। इस संबंध में विधायक डोडियार ने कहा कि दुकान सील कराने के लिए तीन घंटे तक दुकान के अंदर बैठकर धरना दिया था। यह खुद मेरे पास 20 लाख रुपए लेकर आया था, और काम करते रहने देने को कह रहा था। तब मैंने कहा कि 1 करोड़ भी देगा तो नहीं लूंगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button