
इंदौर। शहर के सिंधी कॉलोनी बाजार के एक कपड़े शोरूम में चोरी करते हुए शातिर महिला चोर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसके बाद सिंधी कॉलोनी कपड़ा व्यापारी अध्यक्ष ने चोरी के इस वीडियो वायरल कर दिया है। वायरल वीडियो 2 तारीख का बताया जा रहा है। जब एक महिला गारमेंट शोरूम में 8 कुर्तों को अपने चुन्नी में दबाकर वहां से फरार हो गई। घटना के बाद कपड़ा शोरूम संचालक ने सीसीटीवी फुटेज में जब महिला की करतूत देखी तो वीडियो को वायरल कर सबको सावधान किया।
महिला ने 8 सूट का बंडल बनाकर चुन्नी में छिपाया
ये मामला सिंधी कॉलोनी संत कंवरराम व्यापारी संघ के सदस्य कैलाश गंनवानी की अमन फैशन दुकान का है। 2 जुलाई को शाम करीब 5 बजे गली नंबर 2 चाट वाली गली में अमन फैशन पर एक महिला जो सलवार सूट पहने हुए पहुंची। दुकान पर दुकान मालिक के बेटे अमन को लेडिस सूट दिखाने के लिए कहा और अमन ने महिला को करीब 30 से ज्यादा सूट दिखाए। तभी शातिर महिला ने अमन से कहा कि कुछ और दिखाओ जब अमन सूट लेने गया। तभी मौका पाकर महिला ने काउंटर पर रखे कपड़ों में सबसे नीचे रखे हुए 8 सूट का बंडल बनाकर अपनी चुन्नी के अंदर दबा लिया। जब अमन ने कुछ और सूट बताए तो महिला फिर कभी आने का कहकर चली गई।
मैचिंग कुर्ता नहीं मिलते पर हुई शंका
करीब तीन दिन बाद जब कैलाश गंनवानी ने एक सलवार मैचिंग कुर्ता नहीं देखा तो उसे शंका हो गई और उसने अपने बेटे अमन से पूछा कि दो-तीन दिन पहले कपड़े किसी महिला ग्राहक को दिखाए थे क्या? तब अमन को याद आया कि बहुत सारे सूट उक्त महिला को दिखाए थे। तब कैलाश गनवानी ने दुकान में लगे सीसीटीवी की पड़ताल की तो देखा कि एक महिला कपड़ों के नीचे रखे कुछ सूट का बंडल बनाकर अपनी चुन्नी में दबाकर ले जा रही है।
#इंदौर : सिंधी कॉलोनी बाजार के एक गारमेंट शोरूम में शातिर महिला चोर ने चंद सेकंड में चुराए कुर्ते, #सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना, आप भी देखिए कैसे महिला ने सूट का बंडल बनाया और चुन्नी में दबाकर हो गई रफूचक्कर, देखें VIDEO#Thief #PeoplesUpdate @MPPoliceDeptt #Indore pic.twitter.com/WUO0ZZxXEf
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 7, 2023
वीडियो वायरल कर कपड़ा व्यापारी को किया सचेत
दुकान मालिक कैलाश गंनवानी ने वीडियो को अपने अन्य साथियों के साथ भी वायरल किया है, जिससे कि चोरी की घटना करते हुए यह महिला और कहीं दिखाई देता उसे कपड़ा व्यापारी सचेत हो जाए। फिलहाल, पुलिस को यह फुटेज दी है। वहीं मामले में वर्तमान में शिकायती आवेदन थाने पर दिया गया है।
(इनपुट- हेमंत नागले)