
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर कांग्रेस नेता कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलें लगातार जारी है। कमलनाथ दिल्ली में कभी भी बीजेपी आलाकमान से मुलाकात कर अपने बेटे सांसद नकुलनाथ और समर्थक के साथ बीजेपी दामन थाम सकते हैं। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने साफ कहा है कि वह लगातार कमलनाथ से संपर्क में है। वह कांग्रेस छोड़कर नहीं जा रहे हैं।
कमलनाथ कांग्रेस के स्तंभ रहे हैं : दिग्विजय
भोपाल में रविवार को पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मीडिया से कहा, “मेरी कमलनाथ से लगातार चर्चा हो रही है, कांग्रेस नेतृत्व की लगातार उनसे चर्चा हो रही है। उनके जैसा व्यक्ति जिन्होंने कांग्रेस से शुरुआत की, जिन्हें हम सब इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा मानते है, उन्होंने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है, वे कांग्रेस के स्तंभ रहे हैं। उन्हें कौनसा पद नहीं मिला? केंद्र में मंत्रिमंडल, AICC में महामंत्री, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री। उन्हें सभी पद मिले हैं। मुझे नहीं लगता कि वे पार्टी छोड़ेंगे…”
भोपाल : #कमलनाथ के #BJP में जाने की अटकलों पर पूर्व सीएम #दिग्विजय_सिंह का बयान, कहा- कमलनाथ जैसा व्यक्ति, जिन्होंने शुरुआत कांग्रेस से की, जिन्हें #इंदिरा जी का तीसरा बेटा कहा जाता है और जो कांग्रेस के स्तंभ रहे, मुझे नहीं लगता कि वे पार्टी छोड़ेंगे, पार्टी में उन्हें कौनसा पद… pic.twitter.com/bubJlx3c0U
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 18, 2024
उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है : दिग्विजय
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि, “ED, IT, CBI का दबाव जो सब पर है, वह उनपर भी है, लेकिन कमलनाथ का चरित्र दबाव में आने वाला नहीं है। वे और कैसे इसका खंडन करेंगे न उन्होंने इस्तीफा दिया है और न ही वे भाजपा में शामिल हुए हैं।”
पार्टी के प्रदेश कार्यालय में लटके ताले
इधर, कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस में सन्नाटा पसरा है। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में ताले लटके हुए हैं। कांग्रेस के प्रमुख नेताओं के घरों से कार्यकर्ताओं और सर्मथकों की भीड़ गायब हो गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस भवन में भी कोई नेता मौजूद नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी दिल्ली में हैं
इधर, जीतू पटवारी पार्टी विधायकों के भी बीजेपी में जाने की संभावना पर नजर रख रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार दिल्ली में मौजूद है। दोनों शनिवार से दिल्ली में ही हैं, ऐसे में रिपोर्ट्स के मुताबिक वे आज शाम 5 बजे भाजपा जॉइन कर सकते हैं। इसके अलावा उनके खास समर्थक भी दिल्ली में हैं। आज कमलनाथ और नकुलनाथ की पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हो सकती है। मप्र के कुछ कांग्रेस विधायक भी पार्टी छोड़ सकते हैं।
मैं सिर्फ काशी विश्वनाथ की बात करता हूं : जयराम रमेश
उत्तर प्रदेश के भदोही में कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की खबरों पर कहा, “मैं सिर्फ काशी विश्वनाथ की बात करता हूं, कमलनाथ की नहीं।”
लक्ष्मण सिंह ने कही बड़ी बात
दिग्विजय सिंह के भाई व कांग्रेस के पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर लिखा- 2024 में “उत्तराधिकार” की राजनीति करना “न्यायपूर्ण” नहीं है। हम इसके परिणाम भी देख रहे हैं। ऐसा करने से कई राजनीतिक दल और उनके समर्पित कार्यकर्ता निराश होकर घर बैठने पर मजबूर हैं, जो प्रजातत्र और उन दलों और कार्यकर्ताओं के लिए घातक है।
मुझे इन अटकलों में कोई दम नहीं दिखता : पीसी शर्मा
एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमल नाथ को लेकर चल रहीं अटकलों को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस नेता पीसी शर्मा का कहना है, ”मैंने कमल नाथ की कार्यशैली को बहुत करीब से देखा है, यह संभव नहीं है कि वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होंगे… यह सब मीडिया की अटकलें हैं और ऐसा कुछ भी नहीं है। जहां तक मुझे पता है, सोनिया जी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे लगातार उनसे (कमल नाथ) बात कर रहे हैं। मुझे इन अटकलों में कोई दम नहीं दिखता।”
कांग्रेस आलाकमान अलर्ट पर
बताया जा रहा है कि कमलनाथ समर्थक विधायक और नेता दिल्ली पहुंच सकते हैं। ये सभी नेता कमलनाथ के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं! वहीं कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलों के बीच कांग्रेस आलाकमान अलर्ट है। प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस विधायकों के संपर्क में है। दोनों नेता वन टू वन विधायकों से संपर्क कर रहे हैं।
One Comment