भोपालमध्य प्रदेश

इंदौर से बारात लेकर लौट रही बस दुर्घटनाग्रस्त: सड़क किनारे नाले में उतरी, सभी बाराती सुरक्षित

भोपाल। इंदौर से बारात लेकर भोपाल लौट रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। खजूरी इलाके में अनियंत्रित बस सड़क किनारे नाले में जा घुसी। बता दें कि बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। दो लोगों को मामूली चोट लगी हैं। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस। वहीं बारातियों को पुलिस ने दूसरे वाहनों भेजा। दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार होना बताया जा रहा है।

सड़क पर लगे बेरिकेड्स को बस ने मारी टक्कर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोलूखेड़ी खजूरी के पास सड़क किनारे पेड़ों की छंटाई का कार्य चल रहा है। जिसके चलते सड़क पर बेरिकेड्स लगाए हुए हैं। शनिवार को इंदौर की तरफ से आई एक तेज रफ्तार बस बेरिकेड्स को टक्कर मारते हुए सड़क से नीचे नाले में जा घुसी। इस दौरान बस में सवार लोग चीख-पुकार करने लगे। दुर्घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। बस के सभी बाराती सुरक्षित थे। बारात इंदौर के देशपांडे परिवार की थी, जो भोपाल के कोलार जा रही थी।

ये भी पढ़े: स्वच्छ सर्वेक्षण-2021: भोपाल ने लगाई छलांग, देश का 7वां सबसे स्वच्छ शहर बना

भोपाल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button