
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली हाई कोर्ट की महिला एडवोकेट ने दिल्ली के रहने वाले एक युवक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। महिला ने पुलिस को बताया कि, 2 साल पहले उसकी दोस्ती दिल्ली के रहने वाले एक युवक से हुई थी। फेसबुक के माध्यम से हुई दोस्ती प्यार में बदल गई। युवक ने महिला को दिल्ली बुलाया और कई दिन साथ रहने के बाद जब महिला इंदौर आई तो आरोपी इंदौर आया और उसके किराए के मकान में ही उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
2 साल पहले फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
एसीपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि, पीड़िता ने थाने पर आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि, वह इंदौर हाई कोर्ट में एडवोकेट की प्रैक्टिस करती है। 2 साल पहले फेसबुक के माध्यम से उसकी पहचान दिल्ली के रहने वाले ध्रुव उर्फ आशीष से हुई थी। दोनों फेसबुक के माध्यम से लंबे समय तक बातचीत करते रहे। कुछ समय बाद आरोपी ध्रुव ने महिला को दिल्ली बुलाया और उसे अपना ऑफिस ज्वाइन करने की बात कही। महिला कुछ समय दिल्ली भी रही जहां पर लगातार आरोपी उसे शादी का झांसा देता रहा लेकिन कुछ समय बाद जब आरोपी ने उससे शादी नहीं की तो महिला फिर से इंदौर आ गई।
#इंदौर : महिला #एडवोकेट ने दिल्ली के रहने वाले युवक पर #दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया, #फेसबुक के माध्यम से हुई थी दोनों की #दोस्ती। #आरोपी ने कहा- तुम जैसी #लड़कियों की शादी नहीं होती और #इंदौर से भाग गया। #IndorePolice #PeoplesUpdate pic.twitter.com/2C1Ozf3zz0
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 20, 2023
आरोपी बोला- तुम जैसी लड़कियों की शादी नहीं होती
महिला के इंदौर आने के बाद 15 मई को ध्रुव इंदौर आया और उसने कहा कि मैं अपनी पहली पत्नी को छोड़ना चाहता हूं और तुमसे शादी कर लूंगा। महिला, आरोपी के झांसे में आ गई और परदेशीपुरा इलाके में महिला के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी उसे झांसा देता रहा कि हम 1 दिन बाद कोर्ट में जाकर शादी कर लेंगे लेकिन उसने ऐसा कुछ नहीं किया। वो सिर्फ इतना कहकर चला गया कि, तुम जैसी लड़कियों की शादी नहीं होती। जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।