बॉलीवुडमनोरंजन

‘रणबीर और रणवीर वाले रोल कर रहे हैं शाहरुख’, बादशाह को लेकर ये क्या बोल गए Mahesh Manjrekar!

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और निर्देशक महेश मांजरेकर बेबाक होकर अपने विचार साझा करते हैं। हाल ही में उन्होंने सलमान को लेकर कहा था कि उन्हें किसी के साथ की जरुरत नहीं है, लिहाजा वो चाहते हैं कि सलमान शादी कर लें। वहीं अब उन्होंने किंग खान को लेकर ऐसा कह दिया है कि हर कोई हैरान हो रहा है। महेश मांजरेकर के मुताबिक शाहरुख खान ने अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं किया हैं।

कम्फर्ट जोन से बाहर नहीं निकलना चाहते किंग खान

एक इंटरव्यू के दौरान महेश ने कहा कि, ‘एक ऐसा अभिनेता जिसने अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं किया मुझे लगता है वह शाहरुख खान हैं। दरअसल उनकी समस्या यह है कि वह अपने कम्फर्ट जोन से बाहर नहीं निकलना चाहते हैं। वह हमेशा खुद को सुरक्षा के एक घेरे में रखते हैं कि मेरी यह फिल्म चलेगी। मेरी लवरब्वॉय वाली फिल्म चली, ऐसे में उन्हें अपना यह घेरा तोड़ने की जरूरत है’।

शाहरुख को क्यों देखना चाहेंगे लोग

महेश ने आगे कहा कि, ‘शाहरुख आज ऐसे रोल कर रहे हैं जो रणबीर और रणवीर करते हैं। ऐसे में लोग शाहरुख को क्यों देखना चाहेंगे। वह शाहरुख को ऐसे रोल में ही देखना चाहेंगे जिसमें उन्हें लगे की यह रोल तो सिर्फ शाहरुख ही कर सकता है। उम्र भी सही है, सब सही है। कभी कभी मुझे लगता है कि मुझे कुछ करना चाहिए और शाहरुख उसमें कमाल कर देंगे, वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं’।

लास्ट मूवी हुई थी फ्लॉप

शाहरुख आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आए थे। इस फिल्म में अनु्ष्का और कटरीना उनकी हीरोइन थी हालांकि यह फिल्म पर्द पर बूरी तरह फ्लॉप हुई थी। वहीं अब लंबे ब्रेक के बाद शाहरुख फिल्म पठान के साथ पर्दे पर लौट रहे हैं। उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इसके अलावा उनके पास और भी कई प्रोजेक्ट हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button