चंडीगढ़। पश्चिम बंगाल के बाद अब पंजाब में भी विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A को बड़ा झटका लग सकता है। मुख्यमंत्री और टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़के के ऐलान के बाद अब पंजाब के मुख्यमंत्री और AAP नेता भगवंत मान ने भी AAP के पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने का संकेत दिया है।
उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी पंजाब में सभी 13 सीटों पर चुनाव जीतेगी। हालांकि, भगवंत मान ने यह भी कहा कि वह ममता बनर्जी को फॉलो नहीं करेंगे। AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल इस फैसले को I.N.D.I.A की मीटिंग में भी रखेंगे।
आप ने तैयार की 40 नामों की लिस्ट
पंजाब की सभी 13 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी पूरी कर ली है। 13 लोकसभा सीटों पर 40 नामों की लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। किसी सीट पर 2 तो किसी पर 4 विकल्प भी रखे गए हैं। वहीं आप से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले दिल्ली में हुई मीटिंग में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस फैसले को हरी झंडी दी है। इस मीटिंग में आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक के साथ पंजाब के मुंख्यमंत्री भगवंत मान और कई सीनियर नेता मौजूद थे।
AAP जल्द ही ऐलान कर सकती है
सूत्र बताते हैं कि पंजाब संगठन के अकेले चुनाव लड़ने के प्रपोजल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अप्रूवल दे दिया है। वहीं अब केजरीवाल आप पार्टी के इस फैसले को विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की मीटिंग में भी रखेंगे। पंजाब CM भगवंत मान पहले ही 13-0 से जीतने की बात कह चुके हैं। हालांकि, अकेले चुनाव लड़ने के फैसले की अभी आप ने औपचारिक पुष्टि नहीं की है। बताया जा रहा है कि जल्द ही AAP इसका ऐलान भी कर देगी।
बंगाल में अकेले चुनाव लड़गी टीएमसी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव राज्य में अकेले लड़ने का फैसला किया है। बनर्जी ने कांग्रेस और टीएमसी के बीच सीटों के बंटवारे पर चल रहे टकराव के बीच कहा, मैंने उन्हें कांग्रेस सीटों के बंटवारे पर एक प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने शुरू में ही इसे नकार दिया। हमारी पार्टी ने अब बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।’ मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने राज्य में सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस में किसी से बात नहीं की है।
सूत्रों के अनुसार, ममता की पार्टी से 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए उसे केवल दो सीट देने की पेशकश की गई है, जिसके लेकर दोनों दलों के बीच खींचतान बढ़ गई है। टीएमसी, कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) 28 विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा हैं। बनर्जी ने यह भी कहा कि पार्टी का राज्य में कांग्रेस से कोई रिश्ता नहीं होगा।
ये भी पढ़ें- I.N.D.I.A. गठबंधन में टूट! ममता बनर्जी ने बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान, कांग्रेस को लेकर कही ये बात