राष्ट्रीय

Delhi Wall Collapse: दिल्ली में गोदाम की दीवार गिरने से 5 की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका; सीएम केजरीवाल ने जताया दुख

दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया। एक निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 9 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त 20 से 25 मजदूर गोदाम में काम कर रहे थे। ऐसे में अभी और लोगों के फंसे होने की आशंका है।

सीएम केजरीवाल ने जताया दुख

सीएम केजरीवाल ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन राहत और बचाव के काम में जुटा हुआ है और वो खुद इस पर नजर रखे हुए हैं। केजरीवाल ने ट्वीट किया, “अलीपुर में दुखद हादसा हुआ। जिला प्रशासन राहत और बचाव के काम में जुटा हुआ है। मैं स्वयं राहत कार्य पर नजर रखे हुए हूं। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।”

ये भी पढ़ें- Parliament Rules: ‘असंसदीय शब्दों’ के बाद अब संसद परिसर में धरने… भूख हड़ताल पर पाबंदी! कांग्रेस बोली- D(h)arna मना है…

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button