ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री के दावेदारों की दिल्ली दौड़, इधर शिवराज सिंह लोकसभा की 29 सीटें जिताने की तैयारी में जुटे

दिल्ली में देर रात हुई सत्ता और संगठन की बैठक, आज आ सकता है फैसला

भोपाल। मप्र विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद भाजपा के दिग्गज नेता मुख्यमंत्री पद के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। मुख्यमंत्री पद के लिए पीएम आवास में मंगलवार रात सत्ता और संगठन के पदाधिकारियों की बैठक भी हुई। बुधवार को मप्र के सीएम को लेकर स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है। इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगामी लोकसभा चुनाव में सभी 29 सीटों पर कमल खिलाने की मुहिम शुरू कर दी है। इस सिलसिले में बुधवार को वह छिंदवाड़ा जाएंगे।

सीएम पद के सभी दावेदार मंगलवार को दिल्ली में सक्रिय रहे। पार्टी महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सत्ता-संगठन के नेताओं से मेल-मुलाकात में व्यस्त रहे। गोपाल भार्गव को भी दिल्ली बुलाया गया है। मंगलवार रात को पीएम आवास पर बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में तीनों चुनावी राज्यों को लेकर चर्चा हुई। अभी केंद्रीय पर्यवेक्षकों के नाम तय होना बाकी है, उसके एक-दो दिन बाद विधायक दल की बैठक में नेता का ऐलान हो जाएगा।

नड्डा-शाह से मिले वीडी

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शर्मा ने भी दिल्ली पहुंचकर पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। शर्मा ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड विजय को लेकर चुनाव के प्रमुख रणनीतिकार अमित शाह और मार्गदर्शक रहे नड्डा का अभिनंदन भी किया।

पीएम मोदी को पहनाएंगे 29 कमल की माला

मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को लाड़ली बहनों के साथ भोजन किया। उन्होंने कहा कि वे दिल्ली नहीं जा रहे। साथ ही दोहराया कि वह तो कार्यकर्ता हैं, पार्टी जहां कहेगी वहां काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद का दावेदार न पहले था न अब हूं। पार्टी जो भी काम कहेगी वह करूंगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button