
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में रविवार सुबह चलते ट्राले में अचानक आग लग गई। ये घटना सुवासपुरा थाना अंतर्गत नयागांव फोरलेन हाईवे की बताई जा रही है। हादसे के दौरान ड्राइवर सहित ट्राले के अंदर बैठे लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- उज्जैन : जींस की जेब में मोबाइल फटा, व्यापारी का पैर झुलसा; जानें क्या है पूरा मामला
धूं-धूं कर जला ट्राला
जानकारी के मुताबिक, एक ट्राला शिवपुरी से ग्वालियर की ओर जा रहा था। आज सुबह नयागांव फोरलेन हाईवे से गुजरते समय अचानक ट्राले में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में ट्राला जलकर पूरी तरह से खाक हो गया।

हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्ट
हादसे के कारण काफी देर तक यातायात बाधित रहा। एक तरफ का ट्रैफिक जाम होने जैसी स्थिति बन गई थी। हालांकि, सतनवाड़ा और सुभाषपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और फोरलेन हाईवे के ट्रैफिक को दूसरी ओर डायवर्ट किया।
ये भी पढ़ें- MP में ई-स्कूटर में आग का पहला मामला, ब्लास्ट के बाद जलकर हुआ खाक