कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 7 नए मामले, इनमें एक 3 साल का बच्चा भी शामिल; देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 32 हुई

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में देश में ओमिक्रॉन के 9 नए मामले सामने आए है। इनमें 7 महाराष्ट्र के हैं, जबकि 2 गुजरात में मिले हैं। कोरोना की पिछली दो लहरों की तरह ही तीसरी लहर भी महाराष्ट्र पर हावी होती दिख रही है। देश में ओमिक्रॉन के अब 32 मामले हो गए हैं।

3 साल का बच्चा मिला ओमिक्रॉन पॉजिटिव

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 7 नए मामलों में से 3 मुंबई से और 4 पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम क्षेत्र से हैं। संक्रमितों में एक 3 साल का बच्चा भी शामिल है। वहीं अब राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 17 हो गई है। मुंबई में संक्रमित हुए मरीजों की उम्र 48, 25 और 37 साल है। इन्होंने तंजानिया, यूके और दक्षिण अफ्रीका- नैरोबी (कीनिया) की यात्रा की थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, संक्रमित मिले 7 में से 4 मरीजों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली थी। जबकि एक मरीज को अभी सिंगल डोज लगी है।

मुंबई में धारा 144 लागू

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए सरकार अलर्ट हो गई है। उद्धव सरकार ने 11 और 12 दिसंबर को मुंबई में धारा 144 लागू कर दी है। साथ ही रैली, जुलूस और मोर्च पर पाबंदी लगा दी है।

गुजरात में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या हुई 3

गुजरात में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के दो नए मामले सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों संक्रमित जामनगर से हैं। राज्य में अब ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।

24 घंटे में कोरोना के 7,992 नए मामले, 393 मौतें

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार यानी आज जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 7,992 नए मामले मिले और 393 लोगों की मौत हुई। इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 3,46,82,736 हो गई है। इसके अलावा 9,265 रिकवरी हुईं है। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या अब 93,277 हो गई है। अब तक कोरोना से कुल 4,75,128 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

ओमिक्रॉन के कहां कितने मामले

महाराष्ट्र- 17
राजस्थान- 9
गुजरात-3
कर्नाटक-2
दिल्ली-1

संबंधित खबरें...

Back to top button