राष्ट्रीय

Delhi Mayor Election: दिल्ली में मेयर-डिप्टी मेयर के लिए वोटिंग आज, BJP और AAP के बीच होगा मुकाबला; कांग्रेस नहीं लड़ेगी चुनाव

नई दिल्ली। राजधानी में शुक्रवार यानि आज MCD के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समति के लिए छह सदस्यों का चुनाव होना है। इसके लिए सुबह 11 बजे वोटिंग शुरू हो जाएगी। पूर्ण बहुमत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी ने पार्षद शैली ओबेरॉय को मेयर प्रत्याशी बनाया है, जबकि भाजपा की ओर से रेखा गुप्ता मैदान में हैं। इस बीच कांग्रेस ने मेयर चुनाव में शामिल नहीं होने का फैसला किया है।

मेयर पद के उम्मीदवार

  • रेखा गुप्ता (बीजेपी)
  • शैली ओबेरॉय (AAP)

डिप्टी मेयर के उम्मीदवार

  • कमल बागड़ी (बीजेपी)
  • आले मोहम्मद इकबाल (AAP)

स्टैंडिंग कमेटी (6 सीटों पर सात उम्मीदवार)

  • कमलजीत शेहरावत, गजेन्द्र दराल और पंकज लूथरा (बीजेपी)
  • आमिल मलिक, रमिंदर कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी (AAP)

3 रंग के बैलेट पेपर का होगा इस्तेमाल

आज होने वाले चुनाव के लिए तीन तरह के बैलट बॉक्स होंगे। सफेद रंग का बैलट बॉक्स मेयर के लिए, हरे रंग का डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के चुने जाने वाले 6 मेंबर्स के लिए पिंक कलर का बैलट बॉक्स होगा। अधिकारियों के मुताबिक, कोई भी वोटर कन्फ्यूज न हो इसलिए अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग रंगों के बैलट बॉक्स बनाए गए हैं।

कांग्रेस ने चुनाव से बनाई दूरी

कांग्रेस ने एमसीडी चुनाव में हिस्सा लेने से मना कर दिया है। कांग्रेस के मुताबिक, उनकी पार्टी के पार्षद न आम आदमी पार्टी को समर्थन देंगे और न बीजेपी को। बता दें कि, एमसीडी चुनाव में कांग्रेस ने महज 9 सीटें ही जीती थीं।

मेयर बनने के लिए कितने वोट चाहिए

दिल्ली नगर निगम में मेयर बनने के लिए 138 वोट चाहिए। आम आदमी पार्टी के 134 जीते हुए पार्षदों के साथ मेयर पद के लिए उम्मीदवार शैली ओबरॉय की जीत पक्की मानी जा रही है। एमसीडी चुनाव में सिर्फ 250 पार्षद ही वोट नहीं करेंगे। इनके साथ ही दिल्ली के 7 लोकसभा सांसद, 14 विधायक और 3 राज्यसभा सांसद भी मेयर चुनाव के लिए वोट करेंगे।

उपराज्यपाल के आदेश पर आज सभी निर्वाचित 250 पार्षद शपथ लेंगे। उसके बाद मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा। ऐसा पहली बार होगा जब एकीकृत नगर निगम के कुल 250 चुने हुए पार्षद एक साथ हाउस में बैठे होंगे।

आप ने जीती हैं दिल्ली की 134 सीटें

दिल्ली एमसीडी चुनावों के नतीजे 7 दिसंबर को सामने आए थे। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP)ने दिल्ली नगर निगम (MCD) की 250 में से 134 सीटों पर जीत हासिल की थी। इससे पहले भाजपा लगातार 15 साल तक एमसीडी की सत्ता में थी। आम आदमी पार्टी की जीत से भाजपा के 15 साल के शासन पर विराम लग गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button