
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने और अडाणी मामले को लेकर विपक्ष ने सोमवार को ब्लैक प्रोटेस्ट किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत विपक्ष के तमाम सांसद सदन में काले कपड़े पहनकर पहुंचे। सोनिया गांधी भी काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचीं। इस ब्लैक प्रोटेस्ट में 17 विपक्षी दल शामिल हुए। वहीं भारी हंगामे के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
सांसद ने स्पीकर के सामने लहराया काला कपड़ा
राज्यसभा और लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस ने राहुल गांधी के सांसदी जाने और अडाणी मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी सांसदों ने राहुल पर कार्यवाही के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं एक सांसद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के आसन तक पहुंच गया और काला कपड़ा लहराने लगा। जिसके बाद राज्यसभा 2 बजे तक और लोकसभा 4 बजे तक स्थगित कर दी गई।
कांग्रेस की विपक्षी दलों के साथ बैठक
इससे पहले कांग्रेस की अध्यक्षता में विपक्षी दलों की बैठक हुई। इसमें कांग्रेस, सपा, जदयू, बीआरएस, डीएमके, सीपीएम, आरजेडी, एनसीपी, IUML, एमडीएमके, केसी, सीपीआई, टीएमसी, आरएसपी, जम्मू कश्मीर एनसी, आप, शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद शामिल हुए। मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद में स्थित चैंबर में बैठक हुई।
राहुल गांधी ने बदला अपना बायो
प्रदर्शन शुरू होने के साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर अपना बायो बदल दिया है। उन्होंने अपने बायो में लिखा है- कांग्रेस पार्टी का सदस्य और Dis’Qualified MP
संसद सदस्यता बचाने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी
मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी। अपनी संसद सदस्यता बचाने के लिए राहुल गांधी ने सदस्यता खत्म करने के प्रावधान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।
कांग्रेस का संकल्प सत्याग्रह
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार (26 मार्च) को राजघाट पर राहुल गांधी के संसद से डिस्क्वालिफिकेशन पर पार्टी के नेताओं के साथ संकल्प सत्याग्रह किया। इसमें प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस के पूर्व सांसद और 1984 के सिख विरोधी दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर भी शामिल हुए।