कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

कोरोना संकट : इस ऐज ग्रुप के लिए मिली नई वैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट के टीके को NTAGI की मंजूरी

भारत में लगातार बढ़ते कोरोना मामले और चौथी लहर की आहट एक और वैक्सीन का मंजूरी मिल गई है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) द्वारा विकसित नई कोरोना की ‘कोवोवैक्स’ वैक्सीन को 12-17 साल के बच्चों पर इस्तेमाल के लिए राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समिति (NTAGI) की तरफ से मंजूरी मिल गई है। अब आखिरी फैसला डीसीजीआई लेगा।

ये भी पढ़ें: Corona Virus: देश में 24 घंटों में डेढ़ गुना हुआ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा, एक्टिव केस भी 17 हजार के पार

अब इस ऐज ग्रुप के लिए कुल 5 वैक्सीन

देश में 12 से 17 साल ऐज ग्रुप के बच्चों को जायकोव डी, कोवैक्सिन, कॉर्बेवैक्स (12-15 साल) और फाइजर को मंजूरी दी जा चुकी है। कोवोवैक्स पांचवी वैक्सीन है, जो इस उम्र के बच्चों को लगाई जा सकेगी। NTAGI के प्रस्ताव को सरकार के सामने रखेगा, जिसके बाद भारत की दवा नियंत्रक महानिदेशक (डीसीजीआई) इसके आपात इस्तेमाल की जल्द मंजूरी दे सकता है।

डीसीजीआई लेगा आखिरी फैसला

भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने 28 दिसंबर को वयस्कों के लिए आपात स्थिति में सीमित उपयोग के लिए कोवोवैक्स को मंजूरी दी थी। हालांकि, इसे अभी देश के टीकाकरण अभियान में शामिल नहीं किया गया है। SII में सरकारी और नियामक मामलों के डीसीजीआई को 21 फरवरी को आवेदन देकर 12 से 17 साल की उम्र के बच्चों के लिए कोवोवैक्स के लिए ईयूए मांगी थी। अंतिम निर्णय डीसीजीआई ही लेगा।

ये भी पढ़ें: देश पर फिर से मंडराया कोरोना का साया, वैक्सीन की दूसरी डोज और बूस्टर डोज पर सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला

संबंधित खबरें...

Back to top button