राष्ट्रीय

दिल्ली शराब घोटाला: KCR की बेटी कविता से पूछताछ करने पहुंची CBI, बढ़ाई गई सुरक्षा

हैदाराबाद में रविवार को CBI की टीम TRS एमएलसी के.कविता से पूछताछ करने के लिए उनके आवास पहुंची। दिल्ली शराब घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में उनसे पूछताछ की जा रही है। कविता मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी भी हैं। पुलिस ने उनके आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है और किसी को भी घर के अंदर आने-जाने की परमिशन नहीं है।

कविता के घर के बाहर लगे पोस्टर

CBI की पूछताछ से पहले कविता के घर के बाहर कई पोस्टर लगे दिखे। इनमें ‘योद्धा की बेटी कभी नहीं डरेगी’ और ‘हम कविता के साथ हैं’ जैसे नारे लिखे हुए हैं। कविता ने कहा है कि वह सीबीआई के साथ सहयोग करेंगी।

सीबीआई ने इससे पहले 6 दिसंबर को टीआरएस नेता कविता को पूछताछ के लिए समन किया था। कविता ने जांच एजेंसी से कहा था कि, वह पूछताछ के लिए 11, 12, 14 और 15 दिसंबर को हैदराबाद में अपने घर पर उपलब्ध रहेंगी।

कविता के खिलाफ लगे हैं ये आरोप

हाल ही में ईडी ने दिल्ली की एक कोर्ट में रिमांड कॉपी पेश की है। जिसमें आरोप लगाया है कि, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के सहयोगी व्यवसायी अमित अरोड़ा ने पिछले एक साल में एमएलसी कविता सहित 35 लोगों से संपर्क किया।

साथ ही कहा गया कि, कविता ने शराब घोटाले के दौरान अपने मोबाइल फोन और नंबर बदल दिए। वहीं अब सीबीआई भी मामले में जांच कर रही है। ईडी ने अपनी रिमांड रिपोर्ट में दावा किया कि, घोटाले के मुख्य आरोपी विजय नायर ने ‘साउथ ग्रुप’ से 100 करोड़ रुपए की रिश्वत ली थी। इस ग्रुप को सरथ रेड्डी, के कविता और मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी कंट्रोल करते हैं।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी हैं आरोपी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में गिरफ्तार किए गए आरोपियों और अन्य लोगों से पूछताछ के दौरान कुछ नाम सामने आए हैं, जिनकी भूमिका इस घोटाले में संदिग्ध मानी जा रही है। बता दें कि, दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मुख्य आरोपी हैं।

दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले की सीबीआई और ईडी जांच कर रही है। आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने 17 अगस्त को केस दर्ज किया था। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत आठ लोगों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली शराब घोटाला केस में ED की बड़ी कार्रवाई, AAP नेता विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली गिरफ्तार

एलजी की सिफारिश पर हुआ था केस दर्ज

दरअसल, एलजी विनय कुमार सक्सेना की सिफारिश पर दिल्ली में शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर सीबीआई ने केस दर्ज किया था। जिसके बाद में ईडी ने भी जांच शुरू की थी। इस मामले में जांच एजेंसियों ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मुख्य आरोपी बनाया था। इसके बाद से सीबीआई और ईडी लगातार छापेमारी कर सबूत इकट्ठा करने का प्रयास कर रही है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button