
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और उनकी मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट 19 फरवरी को सुनवाई करेगा। दायर की गई जनहित याचिका में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से इन मामलों के संबंध में शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे को गिरफ्तार करने और उनसे पूछताछ करने का आग्रह किया गया है। एक्टर के पिता ने कहा कि उनका बेटा सुसाइड नहीं कर सकता। सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत अवस्था में पाए गए थे।
दायर याचिका में पूर्व सीएम के बेटे का नाम
यह जनहित याचिका ‘सुप्रीम कोर्ट एंड हाईकोर्ट लिटिगेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ के अध्यक्ष राशिद खान पठान के माध्यम से 2023 में दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय तरीके से मौत के संबंध में आदित्य ठाकरे की तत्काल गिरफ्तारी और हिरासत में पूछताछ की मांग वाली याचिका दायर की गई थी। याचिका में अदालत से सीबीआई को एक व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है। याचिका में यह भी कहा है कि सीबीआई अपनी जांच के बारे में एक पूरी रिपोर्ट पेश करें। साथ ही जल्द से जल्द आदित्य ठाकरे के खिलाफ जांच शुरू की जाए।
फैसला लेने से पहले कोर्ट उनकी बात सुने : ठाकरे
शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे ने इस पीआईएल में एक आवेदन दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि कोर्ट को कोई भी फैसला करने से पहले उनकी बात सुननी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यह पीआईएल सही नहीं है, क्योंकि इस मामले की जांच राज्य कर रहा है।
मेरा बेटा सुसाइड करने वालों में से नहीं : केके सिंह
एक्टर के पिता केके सिंह ने कहा कि उन्हें कोर्ट से न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सुशांत ने सुसाइड नहीं किया है। मेरा बेटा सुसाइड करने वालों मे से नहीं था। उसकी मौत का जो भी कारण होगा, मामला कोर्ट में गया है। पता चल जाएगा। घटना से पहले बेटा सुशांत घर आया था। 3-4 दिन रहा भी था, लेकिन उसने इन सब चीजों के बारे में कोई बातचीत नहीं की। हमें उम्मीद है कि बेटे को न्याय मिलेगा। कोर्ट कुछ न कुछ फैसला लेगा।
महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार से खुश एक्टर के पिता
एक्टर के पिता ने देवेंद्र फडणवीस को अच्छा सीएम बताया। वह महाराष्ट्र में बीजेपी की नई सरकार बनने से बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वहीं, केस में आदित्य ठाकरे के नाम आने वाले सवाल पर सुशांत के पिता ने कहा कि मीडिया से जानकारी मिली थी, लेकिन मामला कोर्ट में है तो कुछ न कुछ आवश्यक सामने आएगा। फिलहाल, इस मामले में कुछ भी बोलना ठीक नहीं है।
अपने फ्लैट में लगाई फांसी
सुशांत सिंह ने 34 साल की उम्र में अपने फ्लैट में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। 14 जून 2020 को वह मृत अवस्था में अपने फ्लैट में पाए गए। सुशांत सिंह की मौत के बाद भी उनके फैंस की संख्या करोड़ों में है। वह थिएटर और टेलीविजन से निकलकर एक पसंदीदा बॉलीवुड स्टार बने थे। उन्होंने ऐसे टाइम पर सुसाइड किया जब वो अपनी सफलता पर थे। उन्होंने कई लाजवाब फिल्मों में काम किया। जिनमें काई पो छे, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, छिछोरे, केदारनाथ और राब्ता जैसी फिल्में शामिल हैं। उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा मरणोपरांत एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थी। जिसके द्वारा युवा एक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई थी।
One Comment