
इंदौर। शहर के पलासिया थाना क्षेत्र के 12 पत्थर मंदिर में अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। लेकिन, इसे चोरों की बदकिस्मती कहेंगे, क्योंकि 2 दिन पहले ही दान पेटी को खोला गया था। जिसमें से लाखों रुपए दान की राशि मंदिर प्रबंधन द्वारा निकाल ली गई थी। वहीं पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
चोरी को 6 से 7000 रुपए ही मिल पाए
पलासिया थाना प्रभारी जगदीश जमरे के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल के सामने बने 12 पत्थर हनुमान मंदिर पर चोरों ने यह वारदात को अंजाम दिया। चोरों द्वारा दान पेटी में से लगभग 6 से 7000 रुपए चोरी कर निकाल लिए गए। लेकिन यदि यही चोरी दो दिन पूर्व होती तो दान पेटी में लाखों रुपए थे। वह चोरों के हाथ लग जाते, लेकिन मंदिर प्रबंधन द्वारा दान का रुपया निकल लिया गया था और चोरों के हाथ अधिक रुपए नहीं लगे हैं। वहीं आरोपी की जल्द तलाश कर उसे गिरफ्तार करने की पुलिस बात कर रही है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1697886560836849748
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ेें- खरगोन जिले के सनावद में बड़ा हादसा : ड्यूटी कर लौट रहे पुलिसकर्मियों की कार डंपर से टकराई, 2 SI और एक कॉन्स्टेबल की मौत