
इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। हरियाणा से इंदौर आ रही अवैध शराब का एक कंटेनर को टीम द्वारा पकड़ा गया है। टीम द्वारा जब चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तो उन्होंने यह कबूला कि हरियाणा से मध्य प्रदेश में अवैध तरीके से शराब को लाया जा रहा था। साथ ही इंदौर सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों में इसको सप्लाई किया जाना था। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है। आरोपी द्वारा यह शराब किस व्यक्ति से लाई गई है और किसको इसकी डिलीवरी देना था इसका क्राइम ब्रांच अभी पूछताछ के बाद खुलासा करेगी।
क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि इंदौर के आसपास दूसरे प्रदेशों से शराब को लाया जा रहा है, बड़े मुनाफे के लिए शराब को पंजाब से तस्करी करके लाया जाता था और कम कीमत पर कई जगह सप्लाई किया जाता था। क्राइम ब्रांच अब यह भी पता लगा रही है कि यह अवैध शराब को बुलवाने वाला सरगना कौन है।
#इंदौर_क्राइम_ब्रांच की बड़ी कार्रवाई : #हरियाणा से #इंदौर आ रही अवैध शराब का एक कंटेनर पकड़ाया, 4 आरोपी गिरफ्तार@dcpcrimeindore @MPPoliceDeptt @CrimeIndore#CrimeBranchIndore #MPNews #PeoplesUpdate #Indore #Arrest #Liquor #Haryana pic.twitter.com/RMxFbbZqXR
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 5, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर : भाजपा नेता सज्जन सिंह कुशवाहा के घर चोरी, 60 लाख का माल लेकर फरार हुए बदमाश; देखें VIDEO