
इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में चेहरे पर पानी फेंकने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज और कई जानकारी निकाली है, जिसमें कुछ अज्ञात आरोपियों के नाम भी सामने आए हैं। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
इमरान के मुंह पर फेंका पानी
एसीपी बीपीएस परिहार ने बताया कि टाटपट्टी बाखल में रहने टोनी उर्फ इमरान अपने दोस्तों के साथ कहीं से आ रहा था। जहां पर चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले कुछ युवक से उसने पानी मांगा, पानी ना देते हुए आरोपी वसीम उर्फ नत्थू ने पानी इमरान के मुंह पर फेंक दिया। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ और विवाद के बाद इमरान की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।
#इंदौर_ब्रेकिंग : चंदन नगर इलाके में युवक की चाकू गोदकर हत्या, शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा, मामले की जांच में जुटी #पुलिस@CP_INDORE @comindore @MPPoliceDeptt#Indore #MadhyaPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/VcUeQ5UnF0
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 20, 2023
परिवार को पुराने विवाद पर शक
मृतक के परिजन मोहम्मद रईस ने आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक इमरान का सिरपुर तालाब के जमीन पर आना जाना था। जहां पर कई दिनों से कुछ लोग उससे विवाद किया करते थे और उसे 7 दिन पहले भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। अज्ञात आरोपी घर पर भी आकर धमकी दे चुके हैं। वहीं धमकी देने के बाद परिवार को यह शक है कि पुराने विवाद के चलते ही हत्या हुई है।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इधर, पुलिस परिजनों और इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है, जिसमें एक आरोपी वसीम उर्फ नत्थू का नाम सामने आ चुका है। वहीं पुलिस द्वारा आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।
#इंदौर : चेहरे पर पानी फेंकने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, चाकू गोदकर कर दी युवक की हत्या, #चंदन_नगर_थाना क्षेत्र का मामला@CP_INDORE @comindore @MPPoliceDeptt #Indore #MadhyaPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/XzRnv2xJ0R
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 20, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)