इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर के चंदन नगर में युवक की हत्या, चेहरे पर पानी फेंकने को लेकर हुआ विवाद, चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट

इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में चेहरे पर पानी फेंकने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज और कई जानकारी निकाली है, जिसमें कुछ अज्ञात आरोपियों के नाम भी सामने आए हैं। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

इमरान के मुंह पर फेंका पानी

एसीपी बीपीएस परिहार ने बताया कि टाटपट्टी बाखल में रहने टोनी उर्फ इमरान अपने दोस्तों के साथ कहीं से आ रहा था। जहां पर चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले कुछ युवक से उसने पानी मांगा, पानी ना देते हुए आरोपी वसीम उर्फ नत्थू ने पानी इमरान के मुंह पर फेंक दिया। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ और विवाद के बाद इमरान की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।

परिवार को पुराने विवाद पर शक

मृतक के परिजन मोहम्मद रईस ने आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक इमरान का सिरपुर तालाब के जमीन पर आना जाना था। जहां पर कई दिनों से कुछ लोग उससे विवाद किया करते थे और उसे 7 दिन पहले भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। अज्ञात आरोपी घर पर भी आकर धमकी दे चुके हैं। वहीं धमकी देने के बाद परिवार को यह शक है कि पुराने विवाद के चलते ही हत्या हुई है।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इधर, पुलिस परिजनों और इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है, जिसमें एक आरोपी वसीम उर्फ नत्थू का नाम सामने आ चुका है। वहीं पुलिस द्वारा आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें: इंदौर : लिफ्ट में महिला और बच्चा फंसा, तिलक नगर स्थित एक मल्टी का मामला; 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button