
नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प के बाद यह उनका पहला दौरा है। राजनाथ सिंह असम और अरुणाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को डिब्रूगढ़ के मोहनबाड़ी हवाईअड्डे पहुंचे हैं। आज वह अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले जाएंगे, जहां वह रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सियोम ब्रिज का उद्घाटन करेंगे।
राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर दी जानकारी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर बताया कि वह असम और अरुणाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हो रहे हैं। 7 सीमावर्ती राज्यों में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा निर्मित कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। इसके लिए आगे देख रहे हैं।
Leaving New Delhi for Dibrugarh on a two day visit to Assam and Arunachal Pradesh. Shall attend the inaugural ceremony of several infrastructure projects constructed by Border Roads Organisation (BRO) in seven border States. Looking forward to it.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 2, 2023
सियोम ब्रिज का उद्घाटन करेंगे राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह सियांग जिले में बोलेंग के पास सियोम ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की 27 परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे। बता दें कि सियोम नदी पर बना 100 मीटर लंबा सियोम पुल रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पुल है, क्योंकि यह वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के दूर दराज के क्षेत्रों में सैनिकों को तैनात करने में सैन्य रणनीतिक लाभ भारत को देगा।
ये भी पढे़ं- अरुणाचल के तवांग में भारत – चीन के सैनिकों में भिड़ंत, दोनों सेनाओं के कई जवान घायल
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने पिछले पांच वर्षों में अरुणाचल प्रदेश में कुल 3,097 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया है, जिनमें से कई आगे के क्षेत्रों की ओर जाती है। बता दें कि संसद में एक बयान में राजनाथ सिंह ने कहा था कि चीनी सैनिकों ने 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर के यंगस्टे क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर यथास्थिति को ‘एकतरफा’ बदलने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सेना ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था।
ये भी पढे़ं- तवांग में चीन से हिंसक झड़प पर भारत को मिला अमेरिका का साथ, जानें क्या कहा
9 दिसंबर को तवांग में भारत-चीनी सैनिक में हुआ था झड़प
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक 9 दिसंबर 2022 को यह घटना तवांग जिले के यंगस्टे में हुई। तवांग में चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी LAC (लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल) तक पहुंचने की कोशिश कर रही थी। चीनी सैनिकों को देख भारतीय सैनिकों (Indian Army) ने उन्हें रोका, जिस पर दोनों तरफ के सैनिकों में झड़प हुई। इसमें दोनों देशों की सेनाओं के कुछ जवानों के जख्मी होने की खबर है। हालांकि, भारत के जवानों ने LAC तक पहुंचने की कोशिश कर रहे चीनी सेनाओं को पीछे धकेल दिया। हालांकि, विवाद वाली जगह से दोनों देशों की सेनाएं हट गई हैं।
इस झड़प पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा और राज्यसभा में बयान दिया था। लोकसभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं इस सदन को यह बताना चाहता हूं कि हमारे किसी भी सैनिक की मृत्यु नहीं हुई है और न ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है।