
नई दिल्ली। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान आतंकी हमले की धमकी दी गई है। पाकिस्तान-अफगानिस्तान में एक्टिव आतंकी संगठन IS खोरासान ने कई देशों को वीडियो मैसेज भेजे हैं। आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाएगा। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC)और वेस्ट इंडीज क्रिकेट (CWI) ने सुरक्षा को लेकर पुख्ता कदम उठाने की बात कही है।
वीडियो मैसेज में क्या कहा गया है
प्रो-इस्लामिक स्टेट (IS) ने स्पोर्टिंग इवेंट्स के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले अभियान शुरू किए हैं, जिसमें अफगानिस्तान-पाकिस्तान शाखा, आईएसखुरासान (IS-K) के वीडियो संदेश शामिल हैं। IS खोरासान की अफगानिस्तान-पाकिस्तान ब्रांच ने प्रोपेगैंडा चैनल नशीर-ए-पाकिस्तान के जरिए एक वीडियो मैसेज जारी किया है। इसमें कई देशों में आतंकी हमले को अंजाम देने को गया है और आग्रह किया गया कि समर्थक अपने देशों में युद्ध के मैदान में शामिल हों।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।
रिजर्व खिलाड़ी : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान
भारत के मैचों का शेड्यूल
- 5 जून : भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
- 9 जून : भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
- 12 जून : भारत बनाम अमोरिका, न्यूयॉर्क
- 15 जून : भारत बनाम कनाडा , लॉडरहिल, फलोरिडा
टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल, फाइनल मैच
- ओपनिंग मैच : 1 जून, यूएसए बनाम कनाडा।
- पहला सेमीफाइनल : 26 जून, गुयाना।
- दूसरा सेमीफाइनल : 27 जून, त्रिनिदाद।
- फाइनल मैच : 29 जून, बारबाडोस।
20 टीमों के ग्रुप
- ग्रुप ए : भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका।
- ग्रुप बी : इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान।
- ग्रुप सी : न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी।
- ग्रुप डी : दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल।
One Comment