कोरोना वाइरसस्वास्थ्य

Corona की चौथी लहर से पहले ही बढ़ा कोरोना से मौतों का आंकड़ा, 2 राज्यों में हुई सबसे ज्यादा मौत

देश में कोरोना वायरस की चौथी लहर आने से पहले ही मौतों के आंकड़ों ने डराना शुरू कर दिया है। वहीं भारत में भी डेल्टाक्रॉन वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,660 नए मामले सामने आए हैं और 4100 लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं। जिसके बाद से देश में कुल 5,20,855 मौतें दर्ज की गई हैं। बता दें 4100 मौतों में महाराष्ट्र और केरल के बैकलॉग मामले जोड़े गए हैं।

ये भी पढ़ें: सावधान: आ रही है Corona की चौथी लहर! 7 राज्यों में नए वैरिएंट का अटैक शुरू; जानें इसके Symptoms

महाराष्ट्र और केरल में बढ़ा मौत का आंकड़ा

बता दें कि महाराष्ट्र में 4005 जबकि केरल में 79 बैकलॉग मौतें हुईं। वहीं 2,349 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। जिसके बाद कोरोना से कुल रिकवर होने वालों की संख्या 4,24,80,436 हो गई है। एक्टिव केस की संख्या 16,741 हो गई है. वहीं 1,660 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना से कुल संक्रमित केस 4,30,18,032 हो चुके हैं। अगर वैक्सीनेशन की बात की जाए तो भारत में कुल 1,82,87,68,476 लोगों का वैक्सीनेशन हो गया है।

कल से आज कोरोना में मामूली गिरावट

कल के मुकाबले आज कोरोना के नए मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। देश में कोरोना के शुक्रवार को 1,685 नए मामले आए थे और 83 लोगों की मौत हुई थी। जिसके बाद देश में कुल 4,24,78,087 लोग संक्रमण से मुक्त हुए थे और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत के आस-पास थी।

ये भी पढ़ें: भारत में चौथी लहर की आशंका! 18+ वालों को जल्द लग सकती है बूस्टर डोज, सरकार बना रही प्लान

भारत के 7 राज्यों में मिला नया वैरिएंट

भारत में भी डेल्टाक्रॉन वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। इसी के साथ चौथी लहर के शुरू होने की अटकलें भी तेज होने लगी हैं। भारत के 7 राज्यों में डेल्टाक्रॉन से संक्रमित मिलने वाले करीब 568 मरीजों को निगरानी में रखा गया है। इन राज्यों में कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और दिल्ली शामिल हैं।

जून में आएगी भारत में चौथी लहर

IIT कानपुर के वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी दी है कि कोरोना की चौथी लहर, जून के मध्य या आखिर तक आ सकती है। ये चेतावनी IIT कानपुर के वैज्ञानिकों ने एक शोध के बाद दी है। शोध में एक सांख्यिकीय मॉडल का इस्तेमाल किया गया और उसके नतीजों से पता चलता है कि अगली लहर लगभग 4 महीने तक रहेगी। शोध में जो डेटा निकलकर सामने आया है, वो इस तरफ इशारा करता है कि भारत में कोविड-19 की चौथी लहर, शुरुआती डेटा की उपलब्ध तारीख से 936 दिनों के बाद आएगी।

स्वास्थ्य की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button