इंदौरमध्य प्रदेश

करोड़ों का आसामी निकला सहकारी बैंक का सुपरवाइजर, जांच में मिली कई संपत्तियां

सुबह 4 बजे ईओडब्ल्यू की टीम ने की छापे की कार्रवाई

शाजापुर। सहकारी बैंक का सुपरवाइजर करोड़ों का आसामी निकला, जिसके नाम से मकान, दुकान के अलावा करोड़ों की बेशकीमती जमीन भी पाई गई है। यह खुलासा हुआ ईओडब्ल्यू की छापेमार कार्रवाई में, जिसने सुबह 4 बजे सुपरवाइजर के कानड़ स्थित निवास पर छापा मारा और जांच की।
जानकारी के अनुसार मंगलवार तड़के ईओडब्ल्यू की टीम सहकारी बैंक के सुपरवाइजर शंकरलाल शर्मा के कानड़ स्थित निवास पहुंची। टीम ने केवल उनके कानड़ ही नहीं बल्कि तीन अन्य ठिकानों पर भी छापा मार जिसमें करोड़ों की संपत्ति उजागर हुई है।

दो साल पहले लगा था गबन का आरोप

बताया जाता है कि शंकरलाल शर्मा कानड़ में सुपरवाइजर रह चुके हैं। हाल ही में उनका स्थानांतरण शुजालपुर सहकारिता विभाग में हुआ है। जांच में पता चला है कि दो साल पूर्व उन पर 85 लाख रु. के गबन का भी आरोप लगा था, जिसकी जांच चल रही है। उन पर किसानों के साथ धोखाधड़ी का भी आरोप लगा था।

इन संपत्तियों का हुआ खुलासा

विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार शंकरलाल शर्मा के पास 2 मकान, 1 दुकान, 85 बीघा जमीन, महिन्द्रा एक्सयूवी वाहन, आयशर ट्रैक्टर, 2 मोटर साइकिल, 4 लाख कैश का पता चल चुका है। अभी और भी खुलासे होने की संभावना है।

संबंधित खबरें...

Back to top button