इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन में आपदा मित्र योजना का शुभारंभ, 24 घंटे तैयार रहेंगे गार्ड, उच्च शिक्षा मंत्री ने उपकरणों का किया अवलोकन

उज्जैन। केंद्र सरकार की आपदा मित्र योजना का आज उज्जैन में शुभारंभ हो गया। अब होमगार्ड के प्रशिक्षित जवान 24 घंटे राहत एवं बचाव के लिए मय संसाधनों के हमेशा तैयार रहेंगे।

मदद और बचाव के लिए तैनात रहेंगे जवान

केंद्र सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में आपदा मित्र योजना शुरू की गई है। इसी के चलते उज्जैन में भी आज उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने देवास रोड स्थित होमगार्ड परिसर में आपदा मित्र योजना का विधिवत शुभारंभ किया। जहां 24 घंटे होमगार्ड के प्रशिक्षित जवान किसी अनहोनी होने पर हमेशा मदद और बचाव के लिए तैनात रहेंगे। इसके साथ ही योग भवन और ओपन जिम का भूमि-पूजन भी हुआ।

उपकरणों का किया अवलोकन

मंत्री डॉ. यादव ने होमगार्ड को मिले अत्याधुनिक आपदा प्रबंधन उपकरणों का अवलोकन भी किया। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड संतोष कुमार जाट मौजूद रहे। डॉ. यादव ने आपदा मित्र योजना की सराहना करते हुए होमगार्ड जवानों को बधाई दी।

(इनपुट – संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें: Ujjain News : फर्नीचर दुकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, कचरे के ढेर से दुकान में पहुंची आग, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button