ताजा खबरराष्ट्रीय

Cyclone Michaung : चेन्नई के गंभीर हालातों का जायजा लेने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण किया; स्कूलों की परीक्षांए टलीं

चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और उसके आसपास के जिलों में चक्रवात ‘मिचौंग’ (Cyclone Michaung) ने भारी तबाही मचाई। जिसके बाद लोगों को बाढ़ और बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात की और तूफान के बाद हुई तबाही का जायजा लिया। राजनाथ सिंह ने हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण किया। वहीं, स्कूल और कॉलेज गुरुवार को भी बंद रखे गए हैं और स्कूलों में होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं।

नौसेना, वायु सेना, केंद्रीय एजेंसियों से मिलेगी हर संभव मदद : राजनाथ सिंह

चेन्नई पहुंचने के बाद राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के सीएम स्टालिन और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में कहा- तमिलनाडु में चक्रवात मिचौंग की वजह से हुई मौतों और तबाही से प्रधानमंत्री आहत हैं। वे इस पूरी स्थिति और राहत-बचाव कार्य पर नजर जमाए हुए हैं। उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री ने मुझे पर्सनली परिस्थिति पर निगरानी रखने का निर्देश दिया है। सेना के जवान, नौसेना, वायु सेना, एनडीआरएफ, मौसम विभाग समेत अन्य केंद्रीय एजेंसियां हर संभव मदद करने का प्रयास कर रही है। देखें VIDEO…

हवाई जहाज से बांटे खाने के पैकेट

तमिलनाडु सरकार ने कहा- बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार राहत और बचाव कार्य जारी है। बाढ़ में फंसे लोगों के लिए हवाई जहाज से खाने के पैकेट के साथ दूध पाउडर, चादर और अन्य जरूरत के सामान पहुंचाए गए। वहीं, कई स्थानीय रहवासियों ने अपने इलाके में दूध की बढ़ी हुई कीमतों की शिकायत की है।

मुख्यमंत्री ने मांगी थी आर्थिक मदद

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने तूफान मिचौंग से हुई तबाही, नुकसान और राहत-बचाव कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केंद्र से तत्काल 5,060 करोड़ रुपए की मदद मांगी थी। इसके साथ ही केंद्रीय टीम भेजने का भी आग्रह किया था।

ये भी पढ़ें- Cyclone Michaung : चेन्नई में साइक्लोन मिचौंग ने मचाई तबाही, 17 की मौत; 72 घंटे से बिजली गुल, इंटरनेट सेवा भी बंद; ओडिशा और पूर्वी तेलंगाना में अलर्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button