
देश के दक्षिणी हिस्से में चक्रवात ‘मैंडूस’ का खतरा मंडरा रहा है। अब यह खतरनाक रूप लेता नजर आ रहा है। चक्रवात के आज चेन्नई तट से टकराने की संभावना है। इसके चलते तमिलनाडु के 13 जिलों में आज रेड अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश और चक्रवात के अलर्ट को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों में भी छुट्टी घोषित कर दी गई है। इसके अलावा लोगों से समुद्र किनारे नहीं जाने के लिए कहा गया है।
अगले 48 घंटों में विकराल रूप ले सकता है ‘मैंडूस’
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटों में यह तूफान विकराल रूप ले सकता है। इस दौरान 105 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। आज यह तूफान चेन्नई तट से टकरा सकता है। इससे तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। एहतियातन NDRF की टीमों को भी तैनात किया गया है।
दो दिनों तक दिखाई देगा बारिश का असर
भारी बारिश और चक्रवात के अलर्ट को देखते हुए आज चेन्नई, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और कांचीपुरम के स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का असर दो दिनों तक दिखाई देगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के कारण है, जो तेजी से तीव्र होता गया है और एक चक्रवाती तूफान, मैंडूस बन गया है।
इन इलाकों में स्कूल-कॉलेज बंद
•पुडुचेरी में दो दिन तक बंद रहेंगे स्कूल।
•तमिलनाडु के थेनी जिले और कोडाइकनाल में सिरुमलाई क्षेत्र के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
• तमिलनाडु के तूतुकुड़ी में स्कूलों में छुट्टी रहेगी।
•चक्रवात तूफान ‘मैंडूस’ के पूर्वानुमान के आधार पर चेन्नई, कुड्डालोर, विल्लुपुरम, कांचीपुरम के सभी स्कूलों और कॉलेजों को आज बंद रखने का फैसला लिया गया है।
समुद्र किनारे सभी दुकानें बंद
चक्रवात की चेतावनी को देखते हुए समुद्र किनारे सभी दुकानें बंद कर दी गईं हैं। इसके अलावा मछली पकड़ने वाली नौकाओं को सुरक्षा के लिए समुद्र तटों से दूर रखा गया है। समुद्र किनारे रह रहे लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, उन्हें लगातार अपडेट भी किया जा रहा है।