
स्पोर्ट्स डेस्क। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के बोर्ड ने अगले साल होने वाले पुरुष अंडर-19 वर्ल्ड कप को श्रीलंका से दक्षिण अफ्रीका ट्रांसफर कर दिया है। आईसीसी द्वारा श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को सरकारी हस्तक्षेप के कारण अस्थाई रूप से निलंबित करने के 11 दिन बाद यह कदम उठाया है। आईसीसी बोर्ड ने बैठक में एसएलसी के निलंबन और आयु वर्ग के इस शीर्ष टूर्नामेंट को ट्रांसफर करने की पुष्टि की।
आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को किया निलंबित
आईसीसी बोर्ड के सदस्य ने कहा, ‘‘अंडर-19 विश्व कप को एसएलसी के निलंबन के कारण श्रीलंका से दक्षिण अफ्रीका को ट्रांसफर कर दिया गया है। प्रतिभागी देशों को श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को निलंबित करने के कुछ दिन पहले इस बारे में जानकारी दी गई थी। दक्षिण अफ्रीका ने 2020 में भी अंडर-19 वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी।
श्रीलंका क्रिकेट पर भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन का आरोप
इस फैसले को अहमदाबाद में आईसीसी बोर्ड की बैठक में मंजूरी मिली। उन्होंने कहा, इससे श्रीलंका की दोहरी सीरीज और घरेलू क्रिकेट प्रभावित नहीं होगा। हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका टीम बुरी तरह हारकर बाहर होने के बाद एसएलसी ने ही आईसीसी से संपर्क करके देश में क्रिकेट बोर्ड में सरकारी हस्तक्षेप की जानकारी दी थी। एसएलसी और खेल मंत्रालय पिछले कुछ समय से आमने-सामने हैं। सरकार ने एसएलसी अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन में शामिल होने का आरोप लगाया है।

बैठक में आईसीसी ने लिया फैसला
आईसीसी ने बोर्ड बैठक के बाद जारी बयान में कहा, एसएलसी के प्रतिनिधित्व को सुनने के बाद, आईसीसी बोर्ड ने निर्णय लिया कि हाल ही में एक सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का उल्लंघन करने और निलंबित होने के बाद श्रीलंका द्विपक्षीय क्रिकेट और आईसीसी दोनों प्रतियोगिताओं में इंटरनेशनल टूर्नामेंट में खेलना जारी रख सकता है।
एसएलसी को होने वाले भुगतान को आईसीसी और आईसीसी बोर्ड नियंत्रित करेंगे। एसएलसी अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने हाल में चेताया था कि सरकारी हस्तक्षेप जारी रहा तो देश 13 जनवरी से चार फरवरी तक होने वाले अंडर-19 विश्व कप की मेजबानी का अधिकार खो सकता है।
One Comment