ग्वालियरजबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

MP में हादसा : मुरैना में खड़े डंपर से टकराई यात्री बस, 3 की मौत, 10 घायल, ग्वालियर से दिल्ली जा रही थी बस

मुरैना। मध्य प्रदेश में फिर बस हादसा हो गया। ग्वालियर से दिल्ली जा रही एक यात्री बस मुरैना में हादसे का शिकार हो गई। देव पुरी बाबा इलाके में बस सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। इस घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 10 लोग घायल हो गए है। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इधर, दमोह में भी देर रात जबलपुर मार्ग पर एक यात्री बस खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में करीब 25-30 यात्री घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।

मौके पर पहुंचे कलेक्टर-एसपी

जानकारी के मुताबिक, हादसा सराय छोला थाना क्षेत्र में देर रात करीब दो बजे हुआ। बस ग्वालियर दिल्ली की ओर जा रही थी। तभी देवपुरी बाबा मंदिर के पास खड़े डंपर से टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कलेक्टर, एसपी और पुलिस प्रशासन पहुंचा और सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं। साथ ही डंपर ड्राइवर की तलाश भी शुरू कर दी है।

मुरैना एसपी ने की हादसे की पुष्टि

मुरैना एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बस ग्वालियर से दिल्ली की ओर जा रही थी। लेकिन, बस यहां पर खड़ी ट्रक से टकरा गई। ट्रक का ब्रेकडाउन हो गया था। घटना में 3 की मृत्यु और 10 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। घायलों की स्थिति अब बेहतर है। घटना में बस चालक की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है।

दमोह में यात्री बस खड़े ट्रक से टकराई

इधर, शुक्रवार रात करीब 11 बजे दमोह शहर से करीब 8 किमी दूर जबलपुर मार्ग पर एक यात्री बस खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमें करीब 25-30 यात्री घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, बस क्रमांक एमपी 34 पी 0138 जबलपुर से दमोह आ रही थी। तभी हथनी के पास खड़े ट्रक क्रमांक जीजे 36 वी 2094 से टकरा गई।

जिसके बाद 100 डायल और थाना नोहटा मौके पर पहुंचे। आरक्षक कुलदीप सोनी, पायलट प्रकाश केसरवानी ने बताया कि तत्काल घायलों को बस के अंदर से निकाला गया। केबिन में जो लोग फंसे थे, उन्हें भी निकाला और 108 की मदद से जिला अस्पताल दमोह पहुंचाया गया।

हादसे पर सीएम ने जताया दुख

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना जिले में नेशनल हाईवे-44 पर देवपुरी बाबा के पास सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्‍माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button