क्रिकेटखेल

IPL पर कोरोना का खतरा : दिल्ली कैपिटल्स का एक और खिलाड़ी पॉजिटिव, पूरी टीम क्वारंटाइन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2022) के 15वें सीजन में भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद अब एक और खिलाड़ी (ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर) की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उसी के चलते अब पूरी दिल्ली टीम को क्वारंटीन कर दिया गया है। इस वजह से दिल्ली और पंजाब के बीच 20 अप्रैल को होने वाला मैच भी स्थगित हो सकता है।

2 दिन बाद लिया जाएगा कोई फैसला!

कोरोना के दोनों ही मामले दिल्ली कैपिटल्स की टीम में मिले हैं। पहले दिल्ली के फिजियो पैट्रिक फरहात कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद टीम के एक और खिलाड़ी (ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर) की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सभी खिलाड़ियों को दो दिन तक होटल में ही रखा जाएगा और RT-PCR टेस्ट कराया जाएगा। इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

दिल्ली का अगला मैच पंजाब से 20 अप्रैल को

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम को अपना अगला मैच पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेलना है। इस मैच के लिए दिल्ली टीम को 18 अप्रैल को ही पुणे के लिए रवाना होना था, लेकिन टीम को मुंबई स्थित अपने होटल में ही क्वारंटीन कर दिया गया है। यह मुकाबला 20 अप्रैल को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

15 अप्रैल को संक्रमित हुए थे फिजियो पैट्रिक

दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहात 15 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वहीं अब तीन दिन बाद एक और खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस वजह से दिल्ली और पंजाब के बीच होने वाला मैच स्थगित किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Corona Returns : IPL 2022 में कोरोना की एंट्री, दिल्ली कैपिटल्स के इस सदस्य की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

पिछले साल बीच में ही रोकना पड़ा था आईपीएल

IPL 2021 में भी आधा सीजन होने के बाद बायो बबल में कोरोना की एंट्री हुई थी और एक के बाद एक कई मामले सामने आए थे। जिसके बाद ‍BCCI द्वारा अनिश्चितकाल के लिए आईपीएल रोक दिया था। बाद में आईपीएल का दूसरा फेज यूएई में कराया गया था।

ये भी पढ़ें- PBKS vs SRH IPL : पंजाब को 7 विकेट से हराया, हैदराबाद की लगातार चौथी जीत

संबंधित खबरें...

Back to top button