ग्वालियरमध्य प्रदेश

COVID-19 : ग्वालियर में लौटा पाबंदियों का दौर, जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

ग्वालियर। चीन सहित अन्य देशों में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने राज्य सरकारों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। कोरोना के संक्रमण के बढ़ने की आशंका के चलते मध्य प्रदेश सरकार अलर्ट हो गई है। प्रदेश सरकार ने भी सभी जिलों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को ग्वालियर जिला प्रशासन ने कोरोना को लेकर एडवायजरी जारी कर दी है।

कलेक्टर ने की सतर्कता बरतने की अपील

ग्वालियर जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के नागरिकों से पूरी सतर्कता और एहतियात बरतने की अपील की है। कलेक्टर सिंह ने कोविड-19 के बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को ध्यान में रखकर भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जिलेवासियों के लिये एडवायजरी भी जारी की है। कलेक्टर सिंह ने कहा है कि जरूरी होने पर सीआरपीसी की धारा-144 के तहत गाइडलाइन भी जारी की जाएगी।

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन

साथ ही कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने और उससे बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा एडवायजरी जारी कर आग्रह किया गया है कि जिलेवासी भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें तथा मास्क का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग के सिद्धांत का पालन करें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क का अवश्य उपयोग करें, सेनेटाइजर अथवा साबुन से बार-बार हाथ साफ करें। कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल निकटतम जांच केन्द्र पर जाकर कोरोना की जांच कराएं। पॉजिटिव होने पर डॉक्टर की सलाह के अनुसार होम आईसोलेशन अथवा अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज कराएं।

CMHO ने दिए बूस्टर डोज की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश

दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट की बढ़ रही रफ्तार को लेकर केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को अलर्ट जारी किया है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने लोग से अपील की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा बूस्टर डोज लगवाएं। ग्वालियर में स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। ग्वालियर सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने जिला टीकाकरण अधिकारी से कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़ी जानकारी ली है। साथ ही बूस्टर डोज वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

जिले में अब तक वैक्सीनेशन के आंकड़ों की बात की जाए तो कुल 37 लाख 61 हज़ार 825 वैक्सीन लगाई गई है। इनमें पहला डोज 17 लाख 87 हज़ार 947, दूसरा डोज 16 लाख 82 हजार 465 लोगो को लगाया जा चुका है। जबकि, बूस्टर डोज 2 लाख 91 हजार 413 लोगों को लग पाया है। यही वजह है कि लोगों को कोरोना के नए वैरियंट से सुरक्षित रखने बूस्टर डोज बढ़ाने के निर्देश जारी हुए हैं। बुधवार को जिले में 7 हजार डोज उपलब्ध रहे, जिनकी एक्सपायरी 31 जनवरी 2023 है।

कोविड-19 के आम लक्षण:

  • गले में खराश
  • छींक आना
  • बहती नाक
  • बंद नाक
  • बिना कफ वाली खांसी
  • सिरदर्द
  • कफ के साथ खांसी
  • बोलने में परेशानी
  • मांसपेशियों में दर्द
  • गंध ना आना
  • अधिक बुखार
  • कंपकंपी के साथ बुखार
  • लगातार खांसी
  • सांस लेने में समस्या
  • थकान महसूस होना
  • भूख में कमी
  • डायरिया
  • हरारत होना

आम हो गए हैं ये लक्षण

ZOE हेल्थ स्टडी के अनुसार गंध की कमी और सांस लेने में तकलीफ होना कोविड-19 के बीएफ-7 वैरिएंट के सामान्य लक्षण हैं। कोरोना के अन्य वैरिएंट में भी यह सबसे सामान्य लक्षण थे। एनोस्मिया कोविड-19 का एक मुख्य संकेत हुआ करता था, लेकिन जिन लोगों को कोविड हो रहा है। उनमें से सिर्फ 16 प्रतिशत लोग ही इसे अनुभव कर रहे हैं।

लक्षण दिखें तो ना करें अनदेखा

नेशनल हेल्थ सर्विस के मुताबिक कई लोग 5 दिन बाद भी दूसरों में संक्रमण नहीं फैलाते, लेकिन कुछ लोग संक्रमित होने के 10 दिन बाद तक संक्रमण फैला सकते हैं। इसलिए जिन लोगों को कोई लक्षण नजर आ रहे हैं। उन्हें अनदेखा करने की जगह पांच दिन तक अन्य लोगों के संपर्क में आने से बचना चाहिए और कम से कम 10 दिनों तक बुजुर्ग-बच्चों या बीमार लोगों से मिलने से बचना चाहिए।

संबंधित खबरें...

Back to top button