
हेमंत नागले, इंदौर। राऊ थाना क्षेत्र की सेज यूनिवर्सिटी में हॉस्टल का खाना खाने से 15 छात्राएं बीमार हो गईं। सभी छात्राओं को पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि, सभी छात्राओं ने हॉस्टल के मेस में बना खाना खाया था। जिसके बाद उनकी तबीयत खराब होने लगी। जिसके बाद हॉस्टल प्रबंधन द्वारा सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं इस पूरे मामले को लेकर हॉस्टल प्रबंधन कोई बात करने को तैयार नहीं है।
#इंदौर : राऊ थाना क्षेत्र की #सेज_यूनिवर्सिटी में हॉस्टल का खाना खाने से 15 छात्राएं बीमार।#MPNews #SAGEUniversity #PeoplesUpdate #FoodPoisoning @CMMadhyaPradesh @highereduminmp #Student pic.twitter.com/wXxFU7XOdB
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 17, 2023