कोरोना वाइरसताजा खबरराष्ट्रीयस्वास्थ्य

COVID-19 JN.1 : कोरोना से कोहराम… नए JN.1 वैरिएंट के मामले 150 के पार, इस राज्य का हाल हुआ बेहाल; जानें देश में कोरोना के अपडेट्स

हेल्थ डेस्क। कई राज्यों में पिछले कुछ हफ्तों में कोविड के मामलों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। अब तक देश के 9 राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 की एंट्री हो चुकी है। देश में कोरोना के सब-वैरिएंट JN.1 के मामले बढ़कर 150 हो गए हैं। जिनमें केरल में सबसे अधिक नए वैरिएंट के मामले देखने को मिल रहे हैं। देशभर में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 4,091 हो गई है और न्यू ईयर के बाद इसके केस में बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है।

JN.1 वैरिएंट के 157 मामले आए सामने, 5 की मौत

देश में अब तक कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के 157 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 24 घंटे में 797 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद देश में एक्टिव केस की संख्या 4,091 हो गई है। इस दौरान पांच लोगों की मौत भी हुई है। इसके अलावा कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 देश की राजधानी सहित कई शहरों तक पहुंच चुका है।

केरल में नए वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले

इंडियन सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के मुताबिक केरल में 78 मामले सामने आए हैं, वहीं गुजरात दूसरे नंबर पर है। गुजरात में 34 लोग नए वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही गोवा में 18, कर्नाटक में 8, महाराष्ट्र में 7, राजस्थान में 5, तमिलनाडु में 4, तेलंगाना में 2 और दिल्ली में एक मामला सामने आया है।

भोपाल में एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव

भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। प्रदेश में 32 लोगों की कोरोना टेस्टिंग में पांच लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें तीन मरीज एक ही परिवार से हैं। सभी मरीजों को पूर्व में कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। चार मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं एक मरीज दूसरी बीमारी से भी पीड़ित है, ऐसे में उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। भोपाल में फिलहाल आठ एक्टिव केस हैं। उनमें से छह मरीज होम आइसोलेशन में है। जबकि दो मरीज अस्पताल में एडमिट हैं।

एम्स ने जारी की थी गाइडलाइंस

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) दिल्ली ने बुधवार को कोरोना को लेकर गाइडलाइंस जारी की थी। कोरोना के परीक्षण को लेकर जारी निर्देश के अनुसार, टेस्ट उन्हीं लोगों का किया जाना चाहिए जिसमें SARI (सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन) जैसे श्वसन संक्रमण, लगातार तेज बुखार औप उन्हें पिछले 10 दिनों से खांसी की समस्या हो रही है। इसके अलावा सभी लोगों को बचाव के उपायों का पालन करते रहने की सलाह दी गई है।

देश की राजधानी में नए वैरिएंट की एंट्री के बाद सरकार की तैयारी

राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 का मरीज मिलने के बाद सरकार ने तैयारी शुरू कर दी हैं। सरकारी अस्पतालों में मरीजों के लिए 20 बेड आरक्षित किए गए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों के लिए अस्पताल में अलग हेल्प डेस्क की व्यवस्था भी की गई है। वहीं दिल्ली के AIIMS में पहले से ही कोविड का वार्ड अलग से बना दिया गया है। दिल्ली में कोरोना से निपटने के लिए स्पेशल ICU की भी तैयारी की गई है।

पश्चिम बंगाल में 9 महीने बाद कोरोना से एक की मौत

पश्चिम बंगाल में 9 महीने बाद गुरुवार को कोरोना से एक की मौत हो गई। मरीज का कोलकाता के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। उसे कोरोना के अलावा और भी कई बीमारियां थीं। पश्चिम बंगाल में कोविड संक्रमण के एक्टिव केस 11 हैं, जबकि तीन लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर होने के बाद घट लौट गए हैं।

ये भी पढ़ें- COVID-19 JN.1 : दिल्ली में कोरोना के JN.1 सब वैरिएंट की दस्तक, पहला केस सामने आया, जीनोम सिक्वेंसिंग में हुई पुष्टि

ये भी पढ़ें- Covid-19 के नए वैरिएंट JN.1 के बढ़ रहे मामले, आखिर दिसंबर में ही क्यों पैर पसारता है कोरोना ?

ये भी पढ़ें- Covid-19 : स्वाद-गंध ही नहीं आवाज भी छीन सकता है कोरोना वायरस, सामने आया हैरान करने वाला मामला

ये भी पढ़ें- COVID-19 JN.1 Variant क्या ओमिक्रॉन से ज्यादा खतरनाक है नया वैरिएंट JN.1 ? जानें इसके Symptoms

संबंधित खबरें...

Back to top button