इंदौरमध्य प्रदेश

VIDEO : इंदौर के रिहैब सेंटर में हंगामा, गेट तोड़कर 4 पेशेंट फरार, एक साल में तीसरी घटना

हेमंत नागले, इंदौर।  भंवरकुआं थाना क्षेत्र के एक नशा मुक्ति केंद्र से रविवार दोपहर को 4 व्यक्ति फरार हो गए। सभी व्यक्ति नशा मुक्ति केंद्र में कुछ दिन पहले लाए हुए गए थे। नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती सभी मरीजों ने लोहे का गेट तोड़ा और फरार हो गए।

इलाके में कई बार रहवासी द्वारा इस बात का विरोध किया गया है कि नशा मुक्ति केंद्र रहवासी इलाके में हैं, जिसके बावजूद भी नशा मुक्ति चलाने वाले प्रबंधक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। वही कई देर तक हंगामा करने के बाद सभी पेशेंट मौके से फरार हो गए।

रहवासियों ने पहले भी किया था विरोध

रीजनल पार्क के समीप बने गणेश नगर में हैप्पी होम रिहैब सेंटर है। जहां गणेश नगर के रहवासी काव्य कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 4 वर्षों से यह रिहैब सेंटर संचालित हो रहा है। रिहैब सेंटर के प्रबंधन द्वारा कई बार रहवासियों ने विरोध किया है कि नशा मुक्ति के लिए लाए गए जितने भी व्यक्ति है, वह काफी हंगामा मचाते हैं। रविवार दोपहर को भी साथ पेशेंट ने काफी हंगामा मचाया और लोहे का दरवाजा तोड़कर मौके से फरार हो गए।

इस साल की यह तीसरी घटना है

रहवासी काव्य का कहना है कि यह इस वर्ष की तीसरी घटना है। अब तक तीन बार इसी प्रकार से नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मरीज इस रिसर्च सेंटर से भाग चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी सेंटर प्रबंधन किसी प्रकार की कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता है। वही पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस के कुछ जवान मौके पर पहुंचे और फरार हुए रिहैब सेंटर से मरीजों की तलाश कर रहे हैं।

नशा मुक्ति के लिए लोगों को लाया जाता है

रिहैब सेंटर में नशा मुक्ति के लिए लाए गए व्यक्ति रहते हैं। 15 के करीब यहां प्रबंधन है जो कि मैनेजमेंट देखते हैं, लेकिन उसके बावजूद भी जब भी हंगामा होता है तो पुलिस को सिर्फ सूचना दी जाती है। यह संचालक रहवासियों की बात पर किसी प्रकार से गौर नहीं करते हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button