
देश में कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच संक्रमितों की संख्या में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,568 नए मामले सामने आए हैं, जो कि कल के आंकड़ों की तुलना में 18.7 फीसदी कम है। इस दौरान 20 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 2,911 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए। वहीं देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 19,137 हो गई है।
देश में दिल्ली में कोरोना के सबसे अधिक मामले
सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि नए मामलों में से 40 फीसदी मामले राजधानी दिल्ली से मिल रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 1076 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 5744 हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 6.42 फीसदी हो गई है।
मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के 56 नए मामले
पूरे महाराष्ट्र में कुल 92 संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि एक मरीज की मौत हो गई है। वहीं मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के 56 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल 1016 एक्टिव केस हैं।
ये भी पढ़ें- Corona Vaccination: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- ‘वैक्सीन लगवाने के लिए किसी को मजबूर नहीं कर सकते’
वैक्सीन लगवाने के लिए मजबूर नहीं कर सकती सरकार
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को वैक्सीनेशन के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है। सुनवाई करते हुए जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस बीआर गवई की बेंच ने कहा कि आर्टिकल-21 के तहत व्यक्ति की शारीरिक अखंडता बिना अनुमति नहीं भंग की जा सकती है। ऐसे में देश में वैक्सीनेशन अनिवार्य नहीं किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Jodhpur में हिंसा : झंडा लगाने को लेकर 2 गुटों में झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज; इंटरनेट बंद