कोरोना वाइरसस्वास्थ्य

नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार: देश में पिछले 24 घंटों में 27 हजार 553 नए केस दर्ज, ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 1,525

देश में कोरोना वायरस और इसके सबसे खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 27 हजार 553 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 9,249 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं, आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 3,42,84,561 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में अबतक कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 1,525 मामले सामने आ चुके हैं।

अबतक 4 लाख 81 हजार 770 की मौत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 284 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 81 हजार 770 हो गई है। वहीं देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर एक लाख 22 हजार 801 हो गई है।

देश में अबतक ओमिक्रॉन के 1,525 केस दर्ज

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1525 हो गई है। देश में इस वेरिएंट से संक्रमित राज्यों की संख्या 23 हो गई है। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर गुजरात है। अबतक ओमिक्रोन से 460, दिल्ली में 351 और गुजरात में 136 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

ओमिक्रॉन से कितने लोगों ने गवाई जान?

ओमिक्रॉन से भारत में अभी तक दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। देश में ओमिक्रॉन से पहली मौत महाराष्ट्र में दर्ज की गई है। यहां 52 साल के ओमिक्रॉन संक्रमित की मौत दिल का दौरा पढ़ने से हुई है। वहीं, राजस्थान में 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत भी ओमिक्रॉन से हुई है।

अबतक 145 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 141 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 25 लाख 75 हजार 225 डोज दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 145 करोड़ 44 लाख 13 हजार 5 डोज दी जा चुकी हैं।

बच्चों को भी लगेगी वैक्सीन

3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को टीकाकरण को लेकर 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चालू हो गई है। दिल्ली में भी टीकाकरण केंद्रों की तैयारी जोरों पर चल रही है।

श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में कोरोना

जम्मू कश्मीर के कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में 13 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट चरणदीप सिंह ने विश्वविद्यालय को अगले आदेश तक बंद करने के निर्देश दिए हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button