कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

देश में पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 7,145 नए केस दर्ज, सक्रिय मरीजों की संख्या 569 दिनों में सबसे कम

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,145 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 8,706 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं, आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 3 3,41,71,471 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में अबतक कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 113 मामले सामने आ चुके हैं।

अबतक 4 लाख 77 हजार 158 की मौत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 289 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 77 हजार 158 हो गई है। वहीं देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अभी 84 हजार 565 हैं, 569 दिनों में सबसे कम हैं।

अबतक 136 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 1,36,66,05,173 खुराक दी जा चुकी हैं।

देश में अबतक ओमिक्रॉन के 113 केस दर्ज

देश में ओमिक्रॉन के मामले 113 तक पहुंच चुके हैं। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। जहां इस नए वैरिएंट से 40 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। हाल ही में वहां US से लौटा एक शख्स संक्रमित मिला है। हैरानी की बात यह है कि, उसने फाइजर वैक्सीन की तीनों डोज ली हुई है।

ये भी पढ़ें- US से मुंबई पहुंचा शख्स ओमिक्रॉन पॉजिटिव, फाइजर वैक्सीन की 3 डोज लेने के बाद भी संक्रमण की चपेट में आया

91 देशों में फैला ओमिक्रॉन

जानकारी के मुताबिक दुनिया के 91 देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि ओमिक्रॉन दक्षिण अफ्रीका में डेल्टा वैरिएंट की तुलना में तेजी से फैल रहा है। इसी के साथ डब्ल्यूएचओ ने संभावना जताई है कि अगर बड़ी आबादी में कोरोना फैलता है तो ओमिक्रॉन डेल्टा वैरिएंट को संक्रमण के मामले में पीछे छोड़ सकता है।

ये भी पढ़ें- MP में 24 घंटे में 21 संक्रमित मिले, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 181

संबंधित खबरें...

Back to top button