कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

US से मुंबई पहुंचा शख्स ओमिक्रॉन पॉजिटिव, फाइजर वैक्सीन की 3 डोज लेने के बाद भी संक्रमण की चपेट में आया

भारत में भी अब कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि अमेरिका के न्यूयॉर्क से मुंबई लौटा 29 वर्षीय एक व्यक्ति ओमीक्रॉन संक्रमिक पाया गया है। हालांकि, शख्स में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। उसे सावधानी के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ले चुका है वैक्सीन की तीन डोज

बीएमसी ने बताया कि इस शख्स ने फाइजर कोरोनावायरस वैक्सीन की तीन डोज ली हुई हैं। वह 9 नवंबर को हवाई अड्डे पर जांच के दौरान कोरोना से संक्रमित पाया गया था। इसके बाद उसके नमूने को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा था। जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

महाराष्ट्र में 40 तक पहुंची ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 15 हो गई है। हालांकि, इनमें से 13 मरीजों को अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बीएमसी के मुताबिक अभी तक ओमिक्रॉन संक्रमितों में कोई गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं। वहीं महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर अब 40 पर पहुंच गए हैं।

मुंबई में सख्ती

मुंबई में 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू कर दी गई है। मुंबई पुलिस के मुताबिक कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उपायों के तहत क्रिसमस और नए साल को देखते हुए शहर में बड़े समारोहों पर प्रतिबंध रहेगा।

ये भी पढ़ें- PM Modi आज UP के सबसे लंबे Ganga Expressway का करेंगे शिलान्यास, इन शहरों को होगा फायदा

91 देशों में फैल चुका है ओमिक्रॉन

कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन दुनियाभर के 91 देशों में फैल चुका है। भारत में ओमक्रिॉन मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 113 हो गई है। सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है जहां अब तक कुल 40 मामले मिल चुके हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button