इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर में लगी भीषण आग : तीन कोचिंग संस्थानों की किताबें जलकर खाक

इंदौर के भंवरकुआं इलाके में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। एक कैफे से शुरू हुई आग ने किताब की दुकान और तीन कोचिंग क्लासेस को चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। कोचिंग सेंटर्स की छुट्टी होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।

ये भी पढ़ें: निमाड़ दौरे पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा : बोले- खरगोन में बनेंगे 2 नए थाने, खंडवा में होगी इस बटालियन की स्थापना

किताबें पूरी तरह से जलकर खाक

जानकारी के मुताबिक, सुबह सात बजे के लगभग आग की शुरुआत हुई थी। कंट्रोल रूम पर सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल पहुंचा, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। जिस कैफे से आग की शुरुआत हुई थी, उसकी दीवार से सटी हुई वी थ्री नाम की किताबों की दुकान है। किताबों में आग लगने के कारण ये फैलती चली गई। दुकान के दो हिस्सों में लकड़ी की अलमारी में किताबें पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

कोचिंग संस्थानों में पहुंची आग

आग की लपटों ने विष्णु गुप्ता कोंचिग क्लासेस और आग्नेय इंस्टीट्यूट सहित अनय कोचिंग को भी चपेट में ले लिया। जहां फर्नीचर सहित रखी किताबे खाक हो गई। जिसमें आग से काफी नुकसान हो गया। यहां भी अंदर किताबें और फर्नीचर रखे होने से आग काफी अंदर तक फैल गई।

12 टैंकर पानी से पाया काबू

फायर ब्रिगेड के मुताबिक, आग बुझाने में करीब 12 टैंकर से अधिक पानी लगा। आग को फैलता देख नगर निगम के कुछ टैंकर बाहर से भी से बुला लिए थे। वहीं कोचिंग संचालकों ने बताया कि छुट्टियों के चलते अभी नए बैच शुरू नहीं हुए है। हालांकि, एक कोचिंग में बैच करीब सात बजे शुरू होना था। लेकिन इसके पहले ही आग लग गई।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button