ताजा खबरराष्ट्रीय

VIDEO : जैसलमेर में फाइटर प्लेन क्रैश, PM मोदी के कार्यक्रम से 100 किमी दूर हॉस्टल पर जा गिरा; कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश जारी

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर में भारत शक्ति अभ्यास में शामिल होने जा रहा सेना का फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे शहर से 2 किलोमीटर दूर भील समाज के हॉस्टल पर यह जा गिरा। गनीमत रही कि हॉस्टल खाली था।
जानकारी के मुताबिक, पोकरण में चल रहे युद्धाभ्यास स्थल से करीब 100 किमी दूर यह हादसा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारतीय सेना के इस युद्धाभ्यास को देखने के लिए जैसलमेर में ही मौजूद हैं।

प्लेन क्रैश में एक पायलट हुआ घायल

वायुसेना के अधिकारियों के मुताबिक, प्लेन में सिर्फ एक ही पायलट सवार था। जैसे ही पायलट को महसूस हुआ कि प्लेन क्रैश होने वाला है तो पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए वह प्लेन से एग्जिट हो गया। हादसे में पायलट को मामूली चोटें आई हैं। उसे आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विमान के क्रैश होते ही धमाके से पूरा इलाका दहल उठा।

कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश जारी

विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलते ही फायर डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में प्लेन में लगी आग बुझा दी गई। फिलहाल, प्लेन क्रैश होने की वजह का पता नहीं चल पाया है। इस प्लेन क्रैश की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का ऑर्डर जारी कर दिया गया है।

लाइव अपडेट्स 

प्लेन क्रैश के बाद धमाके से दहला इलाका

जैसलमेर के जवाहर कॉलोनी में हादसे के बाद शुरू हुआ बचाव कार्य

प्लेन क्रैश होने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची

जिस जगह प्लेन क्रैश हुआ है, वहां आसपास मलबा पड़ा मिला है

 

संबंधित खबरें...

Back to top button