
देश में कोरोना के नए मामलों में मंगलवार को राहत मिली है। पिछले 24 घंटों में 1247 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जो कि सोमवार की तुलना में 43 फीसदी कम हैं। बता दें कि सोमवार को कोरोना के 2183 नए मामले सामने आए थे।
कितने सैंपल जांच किए ?
पिछले 24 घंटों में कोरोना से ठीक होकर 928 लोग डिस्चार्ज हुए और 1 व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,01,909 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 83,25,06,755 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें- देश के नए थल सेना प्रमुख का ऐलान, ये पद संभालने वाले कोर ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी
कुल एक्टिव केस 11 हजार पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,45,527 हो गई है। जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 11,860 हो गए हैं। बता दें कि देश में कोरोना से अब तक 5,21,966 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में बढ़ी संक्रमण दर
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 501 नए मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 7.72% हो गई है। बता दें कि एक दिन पहले संक्रमण दर 4.21% दर्ज की गई थी।
ये भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा फैसला, धार्मिक जुलूस और शोभायात्रा को लेकर दिया ये आदेश