कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update: एक दिन में 33 फीसदी बढ़े कोरोना के नए मरीज… मौतें भी दोगुनी से ज्यादा, MP में भी बढ़े एक्टिव केस

देश में एक दिन की राहत के बाद कोरोना केस फिर से बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 8,822 नए केस मिले हैं। मंगलवार को आए आंकड़े के मुकाबले यह नंबर 33.8 फीसदी ज्यादा है। इस दौरान 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5,718 ठीक भी हुए। वहीं अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 53,637 हो गई है।

देश में कोरोना पर एक नजर

कुल मामले: 4,32,45,517
सक्रिय मामले: 53,637
कुल रिकवरी: 4,26,67,088
कुल मौतें: 5,24,792
कुल वैक्सीनेशन: 1,95,50,87,271

क्या है रिकवरी रेट

एक्टिव मामलों में कुल वायरस का 0.12 फीसदी है, जबकि देश की कोरोना वायरस की रिकवरी रेट 98.67 फीसदी दर्ज की गई थी। हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, डेली पॉजिटिविटी रेट 2% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.35% फीसदी हो गई है।

कोवैक्सीन बूस्टर खुराक पर आईसीएमआर की यह राय

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि कोवैक्सीन बूस्टर खुराक कोरोना के नए वैरिएंट के खिलाफ प्रभावी है। यह डेल्टा वैरिएंट के संक्रमण के खिलाफ टीके की प्रभावशीलता को बढ़ाएगी और ओमिक्रॉन वैरिएंट के बीए.1.1 और BA.2 से सुरक्षा प्रदान करेगी।

इन राज्यों में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण

जिन राज्यों में कोविड तेजी से बढ़ रहा है उसमें महाराष्ट्र (2,956 नए मरीज), केरल (1,989), दिल्ली (1118), कर्नाटक (594) और हरियाणा (430) शामिल हैं। कुल नए मामलों में से 80.33 फीसदी इन्हीं पांच राज्यों से हैं। नए केसों में सिर्फ महाराष्ट्र की हिस्सेदारी (33.51 फीसदी) है।

ये भी पढ़ें- कोरोना और हार्ट अटैक के बीच क्या कनेक्शन है? आजकल क्यों बढ़ गए हैं हार्ट अटैक के केस

MP में भी बढ़े एक्टिव केस

मध्य प्रदेश में भी संक्रमण तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 57 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 45 मरीज ठीक भी हुए। वहीं अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 393 हो गई है।

प्रदेश के 14 जिलों में नए संक्रमित मिले हैं। इनमें बैतूल में 1, भोपाल में 15, दतिया में 1, गुना में 1, ग्वालियर में 3, होशंगाबाद में 1, इंदौर में 19, जबलपुर में 5, कटनी में 1, नरसिंहपुर में 2, रायसेन में 2, सीहोर में 3, शिवपुरी में 2, उज्जैन में 1 शामिल है।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button