भोपालमध्य प्रदेश

MP के आयुष कुंडल से मिले PM मोदी : बोले- मेरे लिए अविस्मरणीय क्षण, प्रेरणा के लिए ट्विटर पर कर रहा हूं फॉलो

भोपाल। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मप्र के खरगोन जिले के निवासी आयुष कुंडल से मुलाकात की। इसकी जानकारी पीएम मोदी ने ट्विटर पर दी। उन्होंने लिखा कि आयुष से मिलना एक अविस्मरणीय क्षण बन गया है। बता दें आयुष दिव्यांग है और अपने पैरों से कैनवास पर जादू उकेरने में माहिर हैं। बता दें कि आयुष ने प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा जताई थी। इससे पहले वो अमिताभ बच्चन से भी मिल चुके हैं।

ये भी पढ़ें: शिवराज सरकार ने प्रदर्शनी से गिनाई 2 साल की उपलब्धियां : CM बोले- महिलाओं को शिक्षकों की नौकरी में मिलेगा 50% आरक्षण


पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट

आयुष से मुलाकात करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, आज आयुष कुंडल से मिलना मेरे लिए एक अविस्मरणीय क्षण बन गया। आयुष ने जिस प्रकार पेंटिंग में महारत हासिल की और अपनी भावनाओं को पैर की उंगलियों से आकार दिया, वो हर किसी को प्रेरित करने वाला है। अनवरत प्रेरणा मिलती रहे, इसलिए मैं उन्हें ट्विटर पर फॉलो कर रहा हूं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में एक्सपोर्टर्स की बैठक : CM शिवराज बोले- मध्य प्रदेश के शरबती गेहूं को कहा जाता है गोल्डन ग्रेन, नहीं लगेगा मंडी टैक्स

आयुष ने अमिताभ बच्चन की भी पेंटिंग बनाई थी

आयुष कुंडल खरगोन से 80 किमी दूर बड़वाह नगर में रहते हैं। वो पैरों पर खड़े नहीं हो सकते हैं। उसके हाथ भी काम नहीं करते। वो बोल भी नहीं पाते। शारीरिक कमियां होने के बाद उन्होंने हार नहीं मानी। अपने पैरों से पेंटिंग बनाना शुरू कर दी। आयुष ने 10 साल की उम्र में स्कूल जाना शुरू किया था। आयुष कुंडल तमान प्रदर्शनियों में अपने चित्रों का प्रदर्शन कर पुरस्कार जीत चुके हैं। उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की भी पेंटिंग बनाई थी। जिसके बाद अपने परिजनों के साथ मुंबई गए थे। जहां उन्होंने बच्चन से भेंट की थी।


पीएम ने यूट्यूब चैनल का लिंक शेयर कर की अपील

पीएम मोदी ने इसके बाद एक अन्य ट्वीट करते हुए लोगों से भी आयुष की पेंटिंग देखने की अपील की। उन्होंने आयुष के यूट्यूब चैनल का लिंक भी शेयर किया। पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप आयुष कुंडल की पेंटिंग को जरूर देखें। आयुष ने अपनी पेंटिंग के लिए एक यूट्यूब चैनल भी बनाया है, जिसमें उनकी जिंदगी के अलग-अलग रंग समाहित हैं। उनके चैनल का लिंक है।

आयुष ने पेंटिंग से सबका दिल जीत लिया : सीएम शिवराज

मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी के ट्वीट पर रीट्वीट कर लिखा खरगोन के हमारे आयुष कुंडल ने अपनी पेंटिंग से सबका दिल जीत लिया है। निश्चय ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से आशीर्वाद से आपका मनोबल और बढ़ा होगा। आप अपनी रचनात्मकता, सकारात्मकता एवं अद्वितीय कला से दुनिया को और सुंदर बनाते रहिए, आनंदित रहिए, शुभकामनाएं!

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button