कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update: देश में फिर पैर पसार रहा कोरोना, कल के मुकाबले 35 फीसदी ज्यादा नए केस दर्ज

देश में एक बार फिर कोरोना केस बढ़ने लगे हैं। लंबे समय बाद कोरोना के मामले दो हजार से ऊपर रिकॉर्ड किए गए। बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,712 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2,584 लोग ठीक भी हुए। वहीं अब एक्टिव केस की संख्या 19,509 हो गई है। भारत में दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.84% है।

देश में कोरोना पर एक नजर

कुल मामले: 4,31,61,799
एक्टिव केस: 19,509
कुल रिकवरी: 4,26,18,158
कुल मौतें: 5,24,641
कुल वैक्सीनेशन: 1,93,70,51,104

मौतों के आंकड़े में आई कमी

बता दें कि, मंगलवार को नए 2745 लोग पॉजिटिव पाए गए थे। आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटों में नए कोविड केसों में 35.4% तक का उछाल आया है। हालांकि, अच्छी बात ये रही कि मौत के मामले में गिरावट देखी गई। भारत का रिकवरी रेट 98.74 फीसदी पर पहुंच गया है।

टॉप पांच राज्यों में कितने मिले केस

कोरोना केसों के मामले में टॉप पांच राज्यों की लिस्ट में केरल (1197 नए मरीज), महाराष्ट्र (1081), दिल्ली (368), हरियाणा (187) और कर्नाटक (178 केस) शामिल हैं। कुल नए केसों में से 81.12 फीसदी सिर्फ इन पांच राज्यों में मिले हैं। वहीं कुल नए केसों में 32.25 फीसदी हिस्सेदारी सिर्फ केरल की है।

वैक्सीनेशन का डेटा

कोरोना संकट को खत्म करने के लिए कोविड टीकाकरण तेजी से जारी है। बीते 24 घंटे में कोविड के 12 लाख से ज्यादा (12,44,298) टीके लगे हैं। अबतक देश में 193 करोड़ से ज्यादा (1,93,70,51,104) कोविड वैक्सीन लग चुकी हैं।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button