अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

ट्रम्प पर फिर हमले की साजिश? कन्वेंशन सेंटर के बाहर चाकू लहरा रहे शख्स को पुलिस ने किया ढेर, AK-47 के साथ एक अन्य गिरफ्तार

मिल्वौकी। अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हमले के बाद से उनकी सुरक्षा का और भी ज्यादा ध्यान रखा जा रहा है। ट्रम्प रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में भाग लेने के लिए मिल्वौकी गए हैं। यहां रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन स्थल के पास चाकू से लैस एक बेघर अश्वेत व्यक्ति को अधिकारियों ने गोली मार दी। वहीं AK-47 राइफल के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने संदिग्ध को मारी गोली

मिल्वौकी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन का आयोजन हो रहा है। इसी कन्वेंशन में ट्रम्प को रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का आधिकारिक उम्मीदवार चुना गया था। यह कन्वेंशन मिल्वौकी में फिजर्व फोरम के पास हो रहा है। यहां कन्वेंशन के पास ही पुलिस ने एक संदिग्ध को मार गिराया है। दरअसल, पुलिस को कन्वेंशन स्थल के आसपास गश्ती करते हुए हाथ में चाकू लिए एक संदिग्ध नजर आया। पुलिस ने उससे चाकू फेंकने को कहा लेकिन बात को अनसुना करने के बाद पुलिस ने उसे गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

इसका बॉडीकैम वीडियो भी जारी किया गया है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स के हाथ में दो चाकू हैं, वह पुलिस की चेतावनी के बाद भी वहां मौजूद एक अन्य शख्स पर हमला करने की नीयत से आगे बढ़ता है। तभी पुलिस उसपर फायरिंग कर देती है।

AK-47 राइफल के साथ शख्स गिरफ्तार

वहीं सोमवार को जब एक संदिग्ध इस कन्वेंशन में शामिल होने जा रहा था तभी कैपिटल पुलिस के अधिकारियों और होमलैंड सिक्योरिटी ने उसे रोक लिया। युवक की पोशाक देखकर सिक्योरिटी को उस पर शक हुआ। उसने स्की मास्क पहना हुआ था और साथ में एक बैग था, जिसकी जांच करने पर उसके बैग से एके-47 राइफल और गोलियां मिलीं। मिल्वौकी में चल रहा रिपब्लिकन पार्टी का कन्वेंशन चार दिवसीय है, जो सोमवार को शुरू हुआ था।

जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे थे ट्रंप

बता दें कि, डोनाल्ड ट्रंप (78) शनिवार (13 जुलाई) को पेनसिल्वेनिया में एक रैली में उस समय बाल-बाल बच गए थे। जब 20 वर्षीय एक हमलावर ने उन पर कई गोलियां चलाईं। इस हमले में वह जख्मी हो गए और उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से पर चोट आई है। हमलावर को मौके पर ही ढेर कर दिया गया था। ट्रंप पर हुआ जानलेवा हमला अमेरिका में बड़ी सियासी मुद्दा बनता जा रहा है।

ये भी पढ़ें- जानलेवा हमले के बाद इस तरह नजर आए ट्रंप, कान पर पट्‌टी बांधकर पार्टी सम्मेलन में पहुंचे, समर्थकों ने किया शानदार स्वागत

संबंधित खबरें...

Back to top button