अंतर्राष्ट्रीयकोरोना वाइरसस्वास्थ्य

Covid-19 : ब्रिटेन में जनवरी 2023 से प्रकाशित नहीं होंगे कोविड के आंकड़े

लंदन। ब्रिटेन में 6 जनवरी 2023 से कोरोना संबंधी आंकड़ों का रोजाना प्रकाशन नहीं होगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि देश के लोग वैक्सीन और दवाओं की मदद से वायरस के साथ जीना सीख चुके हैं। ऐसे में रोजाना आंकड़ों की जरूरत अब नहीं है।

ब्रिटेन की ‘यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी’ (UKHSA) ने कहा कि वह मौसमी फ्लू जैसी अन्य सामान्य वायरल बीमारियों की तरह कोविड की निगरानी जारी रखेगी। इस साल अप्रैल के बाद से, प्रजनन दर, या आर वैल्यू का डेटा एक सर्विलांस सिस्टम के रूप में प्रकाशित किया गया है। UKHSA के एपिडेमियोलॉजी मॉडलिंग रिव्यू ग्रुप’ (EMRG) के अध्यक्ष डॉ. निक वाटकिंस ने कहा- अब जब हम टीके और दवाओं की मदद से कोविड-19 के साथ जीने के चरण में पहुंच गए हैं तो निगरानी कम हो गई है। हालांकि, बारीकी से निगरानी अभी जारी रहेगी।

भारत में कोरोना की स्थिति

पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 196 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सक्रिय मामले भी बढ़े हैं। सक्रिय मामलें मामूली बढ़कर 3,428 हो गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि दैनिक सकारात्मकता दर अब 0.56 फीसद हो गई है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.16 फीसद आंकी गई। वहीं, 24 घंटे में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- Corona Virus : भारत में 8 नए कोरोना संक्रमित मिले, कर्नाटक में न्यू इयर के जश्न पर पाबंदी!

संबंधित खबरें...

Back to top button